Logo
हरियाणा के रेवाड़ी में दो माह पहले ट्रेन की चपेट में आकर हुई युवक की मौत मामले में जीआरपी ने एक युवक व उसके दो बेटों के खिलाफ केस दर्ज किया। जीआरपी मामले में आरोपियों की तलाश कर रही है।

रेवाड़ी: जीआरपी ने जुलाई माह में सीहा रेलवे फाटक पर भागते समय ट्रेन की चपेट में आने से हुई युवक की मौत के मामले में पिता व उसके दो बेटों के खिलाफ लापरवाही का केस दर्ज किया। युवक की ट्रेन से कटकर मौत हुई थी, जिसका पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया था। जीआरपी ने मृतक के साथ मारपीट करने वाले  आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए।

भागते समय ट्रेन की चपेट में आया

मृतक के पिता सुखबीर ने बताया कि उसका बेटा सीहा 15 दिन से रमेश के लड़के की शादी में आया हुआ था। वहां उसके साथ झगड़ा हो गया। इसके बाद अगले दिन वह रेलवे फाटक के पास पार्किंग की ओर आया, तो कुछ लोगों ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। नवीन जान बचाने के लिए रेलवे लाइन की ओर भाग रहा था। लोहारू-रेवाड़ी रेल लाइन पार करते समय उसकी ट्रेन से कटकर मौत हो गई। जीआरपी ने सामान्य कार्यवाही करते हुए शव का पोस्टमार्टम कराया था, जबकि पिता सुखबीर ने बेटे नवीन के साथ मारपीट करने वाले लोगों को उसके बेटे की मौत के लिए जिम्मेदार ठहराया।

कार्रवाई की मांग पर एसपी से मिले थे ग्रामीण

इस मामले में लुहाना गांव के लोग सुखबीर के साथ एसपी गौरव राजपुरोहित से मिले थे। ग्रामीणों ने एसपी से मामले की जांच व कार्रवाई की मांग की थी। एसपी ने बताया था कि यह मामला जीआरपी के अधिकार क्षेत्र में है, इसलिए जीआरपी ही इस मामले में कार्रवाई कर रही है। मामले की जांच जीआरपी फरीदाबाद के डीएसपी ने की थी। डीएसपी की जांच के बाद जीआरपी ने सुखबीर के बयान पर सीहा निवासी रमेश व उसके दो बेटों के खिलाफ लापरवाही से हुई मौत का केस दर्ज केस किया है। जीआरपी ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी।

5379487