Logo

रेवाड़ी में डॉक्टर का छलका दर्द : हरियाणा के रेवाड़ी जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक निजी क्लिनिक चलाने वाले डॉक्टर नीरज कुमार ने फेसबुक पर 35 मिनट का इमोशनल वीडियो अपलोड करने के बाद खुद को लापता कर लिया है। डॉक्टर ने अपने वीडियो में पत्नी और ससुराल पक्ष पर मानसिक उत्पीड़न का आरोप लगाया है। डॉक्टर ने यहां तक कह दिया कि- अब जिंदगी में कुछ नहीं बचा, मैं पूरी तरह से टूट चुका हूं। 

वीडियो अपलोड करने के बाद डॉक्टर ने अपना मोबाइल और कार क्लिनिक पर ही छोड़ दी। अब तक उनका कोई सुराग नहीं मिला है। इस मामले में रेवाड़ी के मॉडल टाउन थाने में डॉक्टर के पिता की शिकायत पर गुमशुदगी का मामला दर्ज कर लिया गया है और तलाश जारी है।

नारनौल की सुचिता अरोड़ा से प्रेम-विवाह किया था 

वीडियो में डॉक्टर नीरज ने कहा कि उन्होंने 29 नवंबर 2012 को नारनौल निवासी सुचिता अरोड़ा से प्रेम-विवाह किया था, जो लव-कम-अरेंज मैरिज थी। शुरूआत में सब ठीक था, लेकिन धीरे-धीरे ससुराल पक्ष की दखलअंदाज़ी ने उनके वैवाहिक जीवन को प्रभावित करना शुरू कर दिया। उन्होंने बताया कि जब भी पत्नी मायके से लौटती, घर में झगड़े शुरू हो जाते।

पत्नी के दबाव में रोहतक छोड़ा, नारनौल आए, लेकिन हालात बदतर हुए 

डॉ. नीरज ने वीडियो में बताया कि वे पहले रोहतक में रहते थे लेकिन पत्नी के दबाव में नारनौल में मकान लेना पड़ा। वहां भी पत्नी की माँ (सास) रोज़ाना झगड़े करवाती थीं और घर के मामलों में दखल देती थीं। डॉक्टर ने बताया कि बेटी के जन्म पर भी सास ने नाराजगी जताई क्योंकि डिलीवरी सिजेरियन थी। उन्होंने कहा- सास ने कहा कि मेरी बेटी को कटवा दिया। इससे ज्यादा दुर्भाग्यपूर्ण और क्या होगा।

अब पत्नी सिर्फ पैसों के लिए होती है, आदमी की कोई इज्जत नहीं

वीडियो के एक भावुक हिस्से में डॉक्टर ने कहा- आज की पत्नी सिर्फ पैसों के लिए होती है। आदमी की कोई कद्र नहीं। पत्नी झूठे इल्ज़ाम लगाकर पुलिस में शिकायत करती है, मुझ पर मानसिक अत्याचार करती है। उन्होंने ये भी कहा कि पत्नी ने बेटी को लेकर भी झूठे आरोप लगाए कि वो उसे पीटने और उठाने आया था। उन्होंने बताया कि वे अब पूरी तरह से मानसिक रूप से टूट चुके हैं और कई बार आत्महत्या का प्रयास भी कर चुके हैं।

आत्महत्या की कोशिश की लेकिन हिम्मत नहीं जुटा पाए

वीडियो में डॉक्टर ने दावा किया कि उनके तथाकथित दोस्त नरेंद्र और अन्य ने भी उन्हें आर्थिक रूप से लूटा। उन्होंने कहा-अब न परिवार बचा, न दोस्त। सबने पीठ में छुरा घोंपा। उन्होंने बताया कि 15 फरवरी को जैसलमेर के पास एक धर्मशाला में आत्महत्या करने का प्रयास किया था, लेकिन हिम्मत नहीं जुटा सके।

पुरुषों के लिए कानून की मांग

डॉ. नीरज ने वीडियो में कहा कि वे अकेले ऐसे नहीं हैं, जिनके साथ ऐसा हुआ है। उन्होंने प्रधानमंत्री और गृह मंत्री से अपील की कि पुरुषों के लिए भी घरेलू हिंसा या उत्पीड़न से जुड़ा कानून बनाया जाए। उन्होंने कहा कि समाज में पुरुषों की तकलीफों को नजरअंदाज कर दिया जाता है। थोड़ा रो ले या चिल्ला दे, तो महिला की बात मान ली जाती है, लेकिन कोई पुरुष दुखी हो तो उसकी कोई नहीं सुनता।

पुलिस जांच में जुटी, डॉक्टर की तलाश जारी

मॉडल टाउन थाने के जांच अधिकारी नवीन कुमार ने बताया कि डॉक्टर के पिता की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है। वीडियो में डॉक्टर ने जिन लोगों पर आरोप लगाए हैं, उनसे भी पूछताछ की जाएगी। फिलहाल पुलिस ने डॉक्टर की तलाश शुरू कर दी है। डॉक्टर की पत्नी और ससुराल पक्ष ने अब तक इस मामले में कोई बयान नहीं दिया है।

डॉ. नीरज का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह न सिर्फ एक व्यक्तिगत दर्द है बल्कि समाज के उस अनछुए पक्ष को सामने ला रहा है, जहां पुरुष भी मानसिक और भावनात्मक उत्पीड़न का शिकार हो सकते हैं। विशेषज्ञों का मानना है कि इस मामले को केवल घरेलू झगड़े की तरह नहीं देखना चाहिए, बल्कि यह एक सामाजिक चेतावनी है कि मानसिक स्वास्थ्य, पुरुष हो या महिला, सभी के लिए महत्वपूर्ण है।

ये भी पढ़े : रोहतक से चला सियासी तीर  : मंत्री अरविंद शर्मा बोले - कांग्रेस अब सिर्फ आरोपों की राजनीति कर रही है, जमीन खो चुकी है