Health Minister Arti Singh Rao: हरियाणा की स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव आज 30 मार्च रविवार को रेवाड़ी के कोसली पहुंची। यहां आकर उन्होंने शहीद परिवार सम्मान समारोह में शिरकत की। इसके अलावा आरती सिंह ने जाटूसाना ब्लॉक में 2.10 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का उद्घाटन किया। इस मौके पर आरती सिंह ने वीर जवानों के संबोधन में अपनी विचार रखें।
देश की रक्षा के लिए वीरों ने प्राण न्योछावर किए- आरती सिंह
स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह ने कहा कि 'कोसली क्षेत्र के कई वीरों ने देश की रक्षा के लिए अपने प्राण न्योछावर किए।' उन्होंने कहा कि वह बहुत भाग्यशाली है, उनका इस वीर भूमि में जन्म हुआ। आरती सिंह ने पंचायत समिति जाटूसाना की मांगों को पूरा करने का आश्वासन भी दिया। विधायक अनिल कुमार यादव के साथ मंत्री ने शहीद स्मारक का उद्घाटन किया। इस मौके पर स्वास्थ्य विभाग और जिला रेडक्रॉस सोसाइटी के रक्तदान और चिकित्सा जांच शिविर का भी शुभारंभ किया गया।
आज सुबह शहीद सम्मान समारोह BDPO कार्यालय, गांव - जाटूसाना, कोसली में शहीद जवानों को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी l
— Arti Singh Rao (@ArtiSinghRao) March 30, 2025
समारोह में शहीदों की वीरांगनाओं को शाल भेंट कर सम्मानित किया l
कार्यक्रम में शहीद स्मारक तथा विभिन्न विकास कार्यों का उद्घाटन किया l pic.twitter.com/vUI65QyUKV
Also Read: गुलाब चंद कटारिया ने माता मनसा देवी मंदिर के दर्शन किए, मां से मांगी मन्नत; निकालेंगे ये यात्रा
आरती सिंह ने 'मन की बात' एपिसोड देखा
आरती सिंह ने पानी के जल को इकट्ठा करने के महत्व पर भी जोर दिया। विधायक अनिल कुमार यादव ने कहा कि सीएम सैनी और मंत्री आरती राव के नेतृत्व में सरकार बिना किसी भेदभाव के सभी क्षेत्र का विकास किया है। स्वास्थ्य मंत्री ने भाजपा जिलाध्यक्ष वंदना पोपली, जिला परिषद चेयरमैन मनोज यादव और अन्य प्रतिनिधियों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'मन की बात' का एपिसोड भी देखा।
Also Read: अंबाला के युवक को दुबई में नौकरी का झांसा, अनिल विज ने दिए कार्रवाई के आदेश, IG को सौंपी जिम्मेदारी