Logo
हरियाणा के रेवाड़ी में कोहरे व प्रदूषण का स्तर खतरनाक स्थिति में पहुंच चुका है। रेवाड़ी का एक्यूआई साइबर सिटी गुरुग्राम से भी अधिक हो गया है, जिसके कारण लोगों को सांस लेने में भी परेशानी हो रही है। वहीं, दो वाहन भी जैसलमेन हाइवे पर बेरिकेड्स से टकराकर क्षतिग्रस्त हो गए।

रेवाड़ी: ठंड की शुरूआत होने के साथ ही प्रदूषण का संकट भी गहराने लगा है। साइबर सिटी गुरुग्राम से भी ज्यादा प्रदूषित हवा ने लोगों के सामने सांसों का संकट खड़ा कर दिया है। एक्यूआई (AQI) 450 के आसपास पहुंच गया है, जो खतरनाक है। दोपहर तक कोहरे और प्रदूषण के मिश्रित प्रभाव के चलते सड़कों पर विजिबिलिटी 30 से 40 मीटर तक की रही, जिससे वाहनों की रफ्तार मंद पड़ गई। जैसलमेर हाइवे पर दो वाहन बेरिकेड्स से टकराकर क्षतिग्रस्त हो गए, लेकिन इससे जनहानि होने से टल गई।

सीजन का सबसे ठंडा रहा दिन

सोमवार का दिन इस सीजन का सबसे ठंडा दिन रहा। क्षेत्र में अधिकतम तापमान पहली बार 24 डिग्री सेल्सियस पर आ गया, तो न्यूनतम तापमान भी 12.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया, जो सर्दी के इस सीजन में सबसे कम रहा है। ठंड की शुरूआत के साथ ही प्रदूषण की आफत ने परेशान करना शुरू कर दिया है। रविवार को एक्यूआई 350 के आसपास रहा था। सोमवार सुबह यह 100 प्वाइंट बढ़कर 450 के आसपास पहुंच गया। प्रदूषण और कोहरे के समावेश से सुबह से ही सड़कों पर दृश्यता काफी कम रही। कई इलाकों में दृश्यता 20 मीटर तक रही, जिससे वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। दोपहर तक कोहरे और प्रदूषण की चादर ने सूरज को आगोश में लपेटे रखा।

जैसलमेर हाइवे पर दो कारें टकराई

आउटर बाईपास शुरू नहीं होने के कारण कनुका मोड़ के पास एनएचएआई ने बेरिकेड्स लगाकर सड़क को बंद किया हुआ है। नारनौल रोड के ठीक सामने शुरू होने वाले इस फ्लाईओवर के छोर पर मिट्टी डालकर व लोहे के ड्रम लगाए हुए हैं। सुबह के समय कोहरा अधिक होने के कारण दो कार ड्रमों से टकरा गर्इ। इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन दोनों कार क्षतिग्रस्त हो गई। बाईपास के फ्लाईओवर को सड़क के ठीक सामने बंद करने से ज्यादा कोहरा पड़ने पर बड़ा हादसा भी हो सकता है।

फसलों को अच्छे फायदे की उम्मीद

लंबे इंतजार के बाद मौसम रबी की फसलों के अनुकूल बनना शुरू हुआ था। दिन का तापमान अधिक रहने के कारण सरसों की फसल को नुकसान की आशंका बनी हुई थी। सरसों और गेहूं दोनों फसलों के लिए इस समय कोहरा और ठंड दोनों लाभकारी हैं। कृषि विशेषज्ञ डॉ. दीपक यादव ने बताया कि इस समय जितनी ठंड बढ़ेगी, रबी की फसलों को उतना ही फायदा होगा। सरसों की फसल में ठंड और कोहरे से तेजी से विकास होगा। बरसात नहीं होने तक किसानों को हल्की सिंचाई जरूर करनी चाहिए।

प्रदूषण का स्तर गुरुग्राम से भी ज्यादा

साइबर सिटी गुरुग्राम में प्रदूषण का स्तर अक्सर ज्यादा रहता है। सोमवार को जिले का एयर क्वालिटी इंडक्स गुरुग्राम से भी 10 प्वाइंट आगे निकल गया। निर्माणकार्यों के चलने और हाइवे पर ट्रैफिक ज्यादा होने से एक्यूआई बढ़ रहा है। एचएसपीसीबी की ओर से संबंधित विभागों को नोटिस जारी किए गए हैं। साथ ही बोर्ड ने निर्माणाधीन व धूल उड़ाने वाली सड़कों पर पानी का छिड़काव कराया है, ताकि एक्यूआई को नियंत्रण में रखा जा सके। इसके बावजूद धुआं और धूल आंखों में जलन की परेशानी पैदा कर रही हैं।

हवा नहीं चलने से बढ़ रही परेशानी

एचएसपीसीबी के आरओ हरीश कुमार ने बताया कि तापमान में गिरावट के साथ एक्यूआई बढ़ना स्वाभाविक है। बोर्ड की ओर से प्रदूषण फैलाने वालों पर नजर रखी जा रही है। कई विभागों को नोटिस भी जारी किए जा चुके हैं। हवा का मूवमेंट नहीं होने के कारण प्रदूषण साफ नहीं होता, जिस कारण एक्यूआई बढ़ जाता है।

5379487