Rewari Fraud Case: कोसली क्षेत्र के एक गांव निवासी रिटायर्ड लेक्चरर को साइबर ठगों ने अश्लील वीडियो बनाकर सेक्सटॉर्शन का शिकार बनाया है। ठगों ने लेक्चरर को वीडियो वायरल करने की धमकी देते हुए उससे 12.48 लाख रुपए ठग लिए है। आरोपियों ने पीड़ित से कहा कि पैसे देने के बाद उसकी अश्लील वीडियो वायरल नहीं करेंगे। इस मामले में साइबर थाना पुलिस ने केस दर्ज करने के बाद जांच शुरू कर दी है।
ठगों ने लेक्चरर को कैसे फंसाया ?
साउथ रेंज साइबर थाना पुलिस को दर्ज शिकायत में रिटायर्ड लेक्चरर ने बताया कि उसके पास गत 18 मार्च को शाम के समय एक वीडियो कॉल आई थी। कॉल करने वाली महिला ने उसे कमरे में जाकर अकेले में बात करने के लिए कहा। इसके बाद महिला ने उसकी अश्लील वीडियो बना ली। अगले दिन उसके पास दूसरे नंबर से फोन आया। फोन करने वाले ने बताया कि उसकी अश्लील वीडियो वेबसाइट पर जारी कर दी गई है। इसे डिलीट कराने के लिए उसे 249500 रुपये एक खाते में जमा कराने होंगे।
कॉल आने के बाद वह घबरा गया। बदनामी से बचने के लिए उसने अपने बैंक खाते से बताए गए खाता नंबरों पर यह राशि ट्रांसफर कर दी। इसके बाद उसके बाद फिर से फोन आया। उसे बताया गया कि दो अन्य वेबसाइट पर भी वीडियो अपलोड किया गया है। दोनों वेबसाइट से वीडियो हटाने के लिए उसे 5 लाख रुपये और जमा कराने होंगे। उसने यह राशि भी बताए गए खाता नंबरों पर ट्रांसफर करा दी।
Also Read: मामा-भांजों का बड़ा ठग गिरोह, स्वास्थ्य विभाग में नौकरी के नाम पर कई को ठगा, फर्जी एडमिट कार्ड थमाए
पुलिस जांच में जुटी
रिटायर्ड लेक्चरर ने पुलिस शिकायत में बताया कि उससे तीसरी बार फोन करके सभी साइट से वीडियो हटवाने के लिए 5 लाख रुपये और मांगे। उसने समाज में बदनामी के डर से यह राशि भी ट्रांसफर करा दी। तब तक वह कुल 12.48 लाख रुपये बताए गए खाता नंबरों पर भेज चुका था। इसके बाद जब उससे और पैसे मांगे गए, तो उसे ठगी का अहसास हुआ। साइबर थाना पुलिस ने उसकी शिकायत पर केस दर्ज करने के बाद उन खातों का पता लगाने के प्रयास शुरू कर दिए, जिनमें उनकी रकम ट्रांसफर की गई है।