Logo
हरियाणा के रेवाड़ी में स्कॉर्पियो व कार में हुई भिड़ंत के बाद कार अनियंत्रित होकर बिजली के पोल से टकरा गई। स्टे वायर को हटाते समय कार चालक करंट की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौत हो गई। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की।

रेवाड़ी: गोठड़ा अहीर के निकट स्कॉर्पियो व कार में हुई भिड़ंत के बाद कार अनियंत्रित होकर बिजली के पोल से टकरा गई। बिजली के पोल पर लगे स्टे वायर को कार से हटाते समय चालक करंट की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौत हो गई। हादसे की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पाकर थाना खोल पुलिस मौके पर पहुंची और स्कॉर्पियो चालक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

चचेरे भाई के साथ गांव जा रहा था मृतक

गोठड़ा निवासी महेश अपने चचेरे भाई शशि कुमार के साथ कार में अपने गांव जा रहा था। कार को शशि चला रहा था। गांव के खेतों के पास सामने से आ रही स्कॉर्पियो गाड़ी ने शशि की कार को टक्कर मार दी, जिससे कार अनियंत्रित होकर बिजली के खंभों में फंस गई। कार में पोल का स्टे वायर फंस गया। शशि कार में फंसे स्टे वायर को हटाने का प्रयास कर रहा था, तभी वह करंट की चपेट में आ गया। महेश ने उसे बचाने का प्रयास किया, तो उसे भी बिजली का करंट लगा। आसपास के लोगों ने किसी तरह शशि को वहां से निकालकर अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

कार की चपेट में आकर बाइक चालक की मौत

धारूहेड़ा में सुनारिया निवासी अमित वीरवार देर सायं बाइक लेकर अपने गांव की ओर जा रहा था। जब वह डूंगरवास गांव के निकट पहुंचा तो पीछे से आ रही एक कार ने बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे में अमित बाइक से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। सड़क से गुजर रहे लोगों ने अमित को एंबुलेंस की मदद से घायल अवस्था में रेवाड़ी के ट्रॉमा सेंटर में दाखिल कराया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने कार चालक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस मामले में आरोपी की तलाश शुरू कर दी।

5379487