Logo
हरियाणा के रेवाड़ी में 9 दिन पहले लापता हुई महिला का शव नहर में तैरता हुआ मिला। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की। 11 नवंबर को मृतका की मां का देहांत हो गया था, जिसके कारण वह मानसिक रूप से परेशान थी।

रेवाड़ी: घीसा की ढाणी पार्ट-दो निवासी पूनम का शव शनिवार को जवाहर लाल नेहरू नहर से बरामद हुआ। वह 9 दिन पहले अचानक लापता हो गई थी और पुलिस उसकी तलाश कर रही थी। नहर (Canal) में शव मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की। बताया जा रहा है कि मृतका की मां कृपा देवी का देहांत इसी 11 नवंबर को हो गया था, तभी वह मानसिक तौर पर परेशान चल रही थी।

नहर में तैरता मिला शव

शनिवार सुबह जेएलएन नहर में एक महिला का शव तैरता मिला, जिसे देखकर राहगीरों ने पुलिस को सूचित किया। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और नहर का पानी रूकवाकर गोताखोर की मदद से शव को बाहर निकाला। सूचना के बाद मृतका के परिजन भी मौके पर पहुंचे और शव की शिनाख्त पूनम पत्नी अनिल के रूप में की। अनिल मूलरूप से हुडिया जैतपुर का रहने वाला है और नीमराना स्थित एक निजी कंपनी में बतौर मैनेजर नियुक्त है। वह फिलहाल अपने परिवार के साथ रेवाड़ी घीसा की ढाणी में रह रहा है।

22 नवंबर को हुई थी अचानक लापता

अनिल ने बताया कि 22 नवम्बर को उसकी पत्नी पूनम घर से लापता हो गई थी और सुराग नहीं लगने पर गुमशुदगी का मामला भी दर्ज कराया गया था। पिछले 9 दिन से वे पूनम की तलाश कर रह है। उसका शव नहर से बरामद होने से परिवार में मातम छा गया है। बताया जा रहा है कि पूनम दो बच्चों की मां है। पूनम की मां कृपा देवी का देहांत 11 नवम्बर को हो गया था और तभी से पूनम परेशान चल रही थी। पुलिस ने गोताखारों की मदद से शव को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया।

5379487