Haryana Politics: हरियाणा में 13 नवंबर से शीतकालीन सत्र की शुरुआत होने जा रहा है। इस कड़ी में आज यानी 9 नवंबर शुक्रवार हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने रोहतक में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में शामिल हुए। हुड्डा से जब प्रेस कॉन्फ्रेंस में विधायक दल के नेता चुने जाने के संबंध में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा "हमने प्रस्ताव पास करके देख रखा है जो भी फैसला होगा, वो पार्टी की तरफ से किया जाएगा।
महाराष्ट्र चुनाव के बाद होगा फैसला- भूपेंद्र सिंह हुड्डा
प्रेस कॉन्फ्रेंस में भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने यह भी कहा कि शीतकालीन सत्र बिना नेता प्रतिपक्ष के भी चल सकता है। नेता प्रतिपक्ष के सवाल पर हुड्डा ने कहा कि हमारा 37 विधायकों को मजबूत विपक्ष है। अभी तो विधानसभा सत्र बिना प्रश्नकाल के हो रहा है। हुड्डा ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा "मुझे लगता है कि महाराष्ट्र के चुनाव के बाद ही इसका फैसला होगा, क्योंकि सभी महाराष्ट्र के चुनाव में व्यस्त हैं। बाकी पार्टी हाईकमान तय करेगा"।
भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने यह भी कहा कि उन्होंने केवल चुनाव हारा है, लड़ाई नहीं। आगे भी मजबूती से लड़ाई लड़ते रहेंगे। हुड्डा ने यह भी कहा कि वह अपने कार्यकर्ताओं का हलकों में बैठक करके मनोबल बढाएंगे। कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने चुनाव में काफी मेहनत की है, रिजल्ट भी अच्छा रहा और वोट प्रतिशत भी बराबर था, इसलिए पार्टी ने हार के कारणों पर चर्चा करने के लिए करण दलाल के नेतृत्व में कमेटी भी बनाई गई है।
#WATCH रोहतक: हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता भूपेंद्र हुड्डा ने कहा, "विपक्ष के नेता के संबंध में हमने प्रस्ताव पास करके दे रखा है। पार्टी फैसला करेगी। मुझे लगता है कि महाराष्ट्र के चुनाव के बाद ही फैसला होगा। महाराष्ट्र चुनाव में सब व्यस्त हैं।" pic.twitter.com/bHcjkLMbAv
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 9, 2024
हुड्डा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में भाजपा पर तंज कसते हुए कहा, बीजेपी ने अभी तक 2 काम किए हैं एक खाद नहीं मिलता, दूसरा MSP नहीं देते। हुड्डा ने कहा, बीजेपी के लिए कहावत है, 'पूत के पांव पालने में दिख जाते हैं'। पराली से प्रदूषण बहुत कम होता है। किसान पर यह थोपा जा रहा है। छोटे किसान कहां लेकर जाएंगे। सरकार को पराली का प्रबंधन करना चाहिए। खाद या बिजली बनानी चाहिए। रोहतक के विधायक भारत भूषण बत्रा ने भाजपा पर चुनाव में पैसे बांटने का भी आरोप लगाया है।