Logo
BJP Leader Phone Stolen: रोहतक के महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में भाजपा के नेता बिजेंद्र सैनी का फोन चोरी हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

BJP Leader Phone Stolen: रोहतक के महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में सहकारिता मंत्री डॉक्टर अरविंद शर्मा शिरकत करने पहुंचे। कार्यक्रम में भाजपा नेता बिजेंद्र सैनी भी कार्यक्रम में मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान जब भाजपा नेता आईएएस अधिकारी राजेश जोगपाल के सेल्फी ले रहे थे। कुछ देर बाद बीजेपी नेता का फोन चोरी हो गया। घटना के बाद आरोपी चोर मौके से फरार हो गया। बिजेंद्र सैनी ने अज्ञात चोर के खिलाफ दो दिन बाद मामला दर्ज करवाया है।  

सेल्फी लेने के दौरान हादसा

जानकारी के मुताबिक,15 नवंबर शुक्रवार को महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय में 71वें सहकारिता सप्ताह के अवसर पर सहकारिता विभाग ने कार्यक्रम का आयोजन किया था। कार्यक्रम में सोनीपत गोहान के रहने वाले भाजपा ओबीसी मोर्चा के पूर्व प्रदेश सचिव रहे बिजेंद्र सैनी भी शामिल हुए। कार्यक्रम खत्म होने के बाद बिजेंद्र सैनी जब मंच पर पहुंच गए। मंच पर आईएएस अधिकारी राजेश जोगपाल मौजूद थे।

Also Read: बापू-बेटा' कहकर तंज कसने वालों को भूपेंद्र हुड्‌डा का जवाब, बोले-पहले अपनी पार्टी देखो, मुझे अपने परिवार पर गर्व है

दो दिन बाद आरोपी के खिलाफ केस दर्ज

राजेश जोगपाल सहकारिता विभाग के रजिस्ट्रार के पद पर काम करते हैं। बिजेंद्र सैनी राजेश जोगपाल के साथ सेल्फी लेने लगे। सेल्फी लेने के बाद बिजेंद्र सैनी ने फोन जेब में रख लिया। कुछ देर बाद चेक किया तो पाया कि जेब से फोन गायब है। घटना के बाद बिजेंद्र सैनी गोहाना चले गए। बिजेंद्र सैनी ने रोहतक के पीजीआई थाने में दो दिन बाद अज्ञात चोर के खिलाफ मामले की शिकायत दर्ज करवाई है। फिलहाल पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ चोरी का केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

5379487