Logo
रोहतक में रेलवे ट्रैक पर मिला शव: रोहतक में कलानौर व मोखरा फाटक के पास रेलवे ट्रैक पर प्रदीप नाम के युवक का शव मिला है। उसके शरीर पर जख्मों के काफी निशान पाए गए हैं।

Crime News: रोहतक के कलानौर और मोखरा फाटक के पास के रेलवे ट्रैक पर युवक का शव मिलने से हड़कंप मचा हुआ है। युवक की हत्या कर शव को रेलवे ट्रैक पर फेंकने की बात सामने आई है। युवक के गले में कपड़ा बंधा हुआ है और उसके सिर पर पत्थर से मारने के निशान पाए गए हैं। आशंका है कि किसी ने पहले युवक की हत्या कर शव को यहां पर फेंका है। फिलहाल, पुलिस और जीआरपी मामले की जांच में जुट गई है। 

पुलिस का कहना है कि सुबह के सात बजे रेलवे ट्रैक पर शव मिलने की सूचना मिली। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची तो कलानौर और मोखरा के बीच रेलवे फाटक के पास मृतक का शव नग्न अवस्था में पड़ा हुआ था। सूचना पाकर जीआरपी भी मौके पर पहुंची। कुछ दूरी पर मृतक की एक चप्पल मिली। रेलवे लाइन से थोड़ी दूरी पर पानी और बियर की खाली बोतलें, नमकीन और कुरकुरे के पैकेट भी मिले। वहीं मृतक की दूसरी चप्पल पास के खाली खेत में मिली। खेत की मिट्टी में बने निशानों से ये आशंका जताई जा रही है कि कि युवक ने बच कर भागने की काफी कोशिश की। लेकिन, वो कामयाब रहा। मृतक के शरीर में भी काफी मिट्टी लगी हुई थी। ऐसे में आशंका है कि युवक को इन्हीं खेतों में मारा गया है। 

किस क्षेत्र की पुलिस करेगी जांच

पुलिस का कहना है कि इस हत्या की जानकारी बहुअकबरपुर और कलानौर इलाके की पुलिस को दी गई है, ताकि ये पता चल सके कि मृतक की हत्या के मामले की जांच कौन से एरिया की पुलिस करेगी। वहीं फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी एक्सपर्ट सरोज दहिया को बुलाकर शव को दिखाया गया। टीम ने शव की जांच की और बताया कि शरीर पर जगह-जगह चोट के निशान हैं और सिर पर चोट के निशान भी हैं, जिसे देखकर साफ पता चल रहा है कि पहले मृतक को बेरहमी से पीटा गया है और बाद में गला घोंटकर उसकी हत्या की गई है। युवक के हाथ पर पीके तोमर लिखा हुआ है। पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि इस नाम का युवक कहीं लापता तो नहीं था। 

ये भी पढ़ें: अज्ञात वाहन ने मारी बाइक में टक्कर, भाईदूज से पहले पांच बहनों के इकलौते भाई की मौत

5379487