Logo
हरियाणा के रोहतक में दीपावली के दिन सैनिक कॉलोनी स्थित एक फैक्टरी में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई। सूचना पाकर दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। आगजनी के कारण लाखों का नुकसान हो गया।

रोहतक: दीपावली की रात जहां सभी लोग खुशियां मना रहे थे, वहीं एक परिवार की खुशियों को उस समय ग्रहण लग गई, जब शॉर्ट सर्किट के कारण उनकी फैक्टरी में आग लग गई। सैनिक कॉलोनी स्थित फैक्टरी में आग लगने के कारण लाखों का सामान जलकर राख हो गया। सूचना पाकर दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक काफी सामान आग की भेंट चढ़ चुका था।

शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा आग लगने का कारण

फैक्टरी मालिक नरेंद्र कुमार ने बताया कि दीपावली की रात को वह पूजा कर फैक्टरी को बंद करके चले गए। रात को करीब 10 बजे उसके पास फोन आया और कॉल करने वाले ने बताया कि उसकी फैक्टरी में आग लगी हुई है। उसने तुरंत दमकल विभाग व पुलिस को सूचना और खुद भी मौके पर पहुंचा। फैक्टरी पहुंचकर देखा तो आग भड़की हुई थी, जिसे स्थानीय लोगों की मदद से बुझाने का प्रयास किया। कुछ देर बाद दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक काफी सामान जलकर राख हो चुका था, जिसके कारण उसे लाखों का नुकसान हुआ।

सीएनजी मशीन ड्रोवर का होता है काम

फैक्टरी मालिक नरेंद्र कुमार ने बताया कि फैक्टरी में सीएनजी मशीन ड्रोवर का काम किया जाता है। दीपावली होने के कारण फैक्टरी में कोई नहीं था और ताला लगा हुआ था। शॉर्ट सर्किट के कारण आग भड़की, जिसमें फैक्टरी के अंदर दो ऑफिस, मशीनों के पैनल, कच्चा माल व तेज का ड्रम सहित अन्य सामान जलकर राख हो गया। दमकल विभाग की टीम ने स्थानीय लोगों के सहयोग से आग पर काबू पाया। आगजनी के कारण कितना नुकसान हुआ, उसका आंकलन अभी किया जा रहा है।

5379487