Logo
Rohtak News: रोहतक में जूनियर एशियन चैंपियनशिप के ट्रायल हुए थे। जिसमें एक मुक्केबाज के खिलाफ फर्जी दस्तावेजों के आधार पर ट्रायल में भाग लेने का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस जांच में जुटी।

Rohtak News: रोहतक में जूनियर एशियन चैंपियनशिप के ट्रायल में फर्जी दस्तावेजों के आधार पर भाग लेने के मामले में मुक्केबाज के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। दरअसल आरोपी मुक्केबाज ने हिसार के मुक्केबाज को फाइनल में हरा दिया है। जिसके बाद हिसार के मुक्केबाज के पिता का कहना है कि आरोपी मुक्केबाज ने फर्जी दस्तावेजों के आधार पर खेल में भाग लिया है। पुलिस ने पिता की शिकायत के आधार पर मुक्केबाज के खिलाफ फर्जी दस्तावेजों के आधार पर खेलने का मामला दर्ज किया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

फर्जी दस्तावेज के आधार पर खेल में लिया हिस्सा

गौरतलब है कि हिसार के शास्त्री नगर वार्ड 4 के रहने वाले नरेश वालिया ने पुलिस को बताया कि 11 अगस्त को रोहतक के राजीव गांधी स्टेडियम में एशियन चैंपियनशिप के ट्रायल हुए थे। जिसमें उनके बेटे देवांश ने भी भाग लिया था। देवांश का जूनियर ग्रुप में 80 किलोग्राम भार वर्ग में फाइनल मुकाबला मुक्केबाज हार्दिक के साथ था। देवांश के पिता ने बताया कि हार्दिक को देखने पर ऐसा लग रहा था कि वह उम्र में बड़ा है। उसकी उम्र की पुष्टि के लिए जब उससे दस्तावेज मांगे गए तो उसने दस्तावेज दिखाने से मना कर दिया।

फेडरेशन को गुमराह किया

लेकिन नरेश वालिया ने सच्चाई जानने के लिए सोनीपत से बॉक्सर हार्दिक का जन्म प्रमाण पत्र मंगवाया गया। जिसमें उसकी जन्म तिथि 25 मार्च 2005 बताई गई है। जबकि एशियन चैंपियनशिप के ट्रायल में भाग लेने के लिए उसने जिस प्रमाण-पत्र का इस्तेमाल किया था, उसमें उसकी उम्र 25 मार्च 2008 बताई गई है। यानी फर्जी प्रमाण-पत्र के आधार पर उसकी उम्र 3 साल कम बताई गई है। फर्जी दस्तावेजों के आधार पर हार्दिक ने फेडरेशन को गुमराह किया है।

Also Read: चरखी दादरी में सम्मान समारोह, विनेश फोगाट का हुआ जोरदार स्वागत, बोलीं- हर घर से निकले एक बेटी पहलवान

बॉक्सर के खिलाफ FIR

नरेश वालिया ने पुलिस को बताया कि फर्जी दस्तावेजों के आधार पर हार्दिक ने सीनियर ग्रुप की जगह जूनियर ग्रुप में खेलकर उनके बेटे के साथ धोखाधड़ी की है। जिसके बाद हार्दिक के खिलाफ  बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया में भी शिकायत दर्ज करवाई गई है। देवांश के पिता नरेश वालिया की शिकायत के आधार पर हार्दिक के खिलाफ रोहतक के अर्बन एस्टेट थाने में एफआईआर दर्ज कर ली गई है।

5379487