रोहतक: महम से होकर गुजरने वाले दिल्ली हिसार नेशनल हादवे पर वीरवार सुबह कोहरे के कारण एक के बाद एक आपस में छह वाहन टकरा गए। हादसे में एक रोडवेज बस, तीन ट्रक, एक कार व एक टाटा टेम्पू शामिल है। हादसे के दौरान रोडवेज की बस में 55 सवारियां मौजूद थी, जिनमें से पांच यात्रियों को हल्की चोट भी आई। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।
दृश्यता कम होने के कारण हुआ हादसा
जानकारी के अनुसार वीरवार सुबह मदीना टोल के पास राजा वाली गौहर क्रासिंग पर छह वाहन आपस में टकरा गए। कोहरे में दृश्यता कम होने के कारण हादसा हुआ, जिसमें कुछ लोग घायल भी हो गए। हादसे में हिसार की तरफ से रोहतक की तरफ आ रही एक टाटा मदीना टोल के पास राजा वाली गौहर क्रासिंग पर पहुंची तो पीछे से आ रहे ट्रक से उसकी टक्कर हो गई। इसी दौरान पीछे से आ रहे दूसरे ट्रक ने पीछे से ही आगे खड़े ट्रक और उसके पीछे एक ओर ट्रक ने टक्कर मार दी। उसके पीछे से आ रही रोडवेज बस भी टकरा गई और रोडवेज को पीछे से कार ने टक्कर मार दी। हादसे में वाहन सवार गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया।
कोहरे के कारण हुआ हादसा
महम थाना पुलिस को सड़क हादसे के बारे में सूचना दी गई। सूचना पाकर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया। साथ ही हादसे के कारण रोड जाम हो गया था, जिसे पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद सुचारू करवाया। पुलिस ने वाहन चालकों से आह्वान किया कि कोहरे में दृश्यता कम होने के कारण वाहनों को धीरें चलाए और फॉग लाइट का प्रयोग करें। जरूरत न हो तो कोहरे में वाहन चलाने से बचे। यातायात नियमों का पालन करें।