रोहतक से चला सियासी तीर : मंत्री अरविंद शर्मा बोले - कांग्रेस अब सिर्फ आरोपों की राजनीति कर रही है, जमीन खो चुकी है

Politics of allegations : हरियाणा सरकार के वरिष्ठ मंत्री अरविंद शर्मा ने रोहतक जिले के गांव पहरावर में आयोजित एक कार्यक्रम में कांग्रेस पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अब देशभर में अपनी राजनीतिक जमीन खो चुकी है और जनता का विश्वास भी उसके साथ नहीं रहा। कार्यक्रम के दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए मंत्री ने कहा कि कांग्रेस सिर्फ झूठे आरोपों की राजनीति कर रही है, जबकि सरकार विकास और कानून की बात कर रही है।
रॉबर्ट वाड्रा मामले पर बोले शर्मा - सरकार का कोई लेना-देना नहीं
हाल ही में चर्चा में रहे रॉबर्ट वाड्रा केस को लेकर कांग्रेस द्वारा किए जा रहे विरोध प्रदर्शन पर जवाब देते हुए मंत्री अरविंद शर्मा ने कहा- यह पूरा मामला कानूनी प्रक्रिया के तहत चल रहा है। इसमें केंद्र सरकार की कोई भूमिका नहीं है। कांग्रेस इस मुद्दे पर बेवजह सरकार को घेरने की कोशिश कर रही है क्योंकि उनके पास अब कोई मुद्दा नहीं बचा। उन्होंने यह भी जोड़ा कि कांग्रेस के इस तरह के प्रदर्शन यह दिखाते हैं कि उन्हें कानून पर भरोसा नहीं है, और यह एक लोकतंत्र के लिए खतरनाक संकेत है।
एक देश, एक चुनाव पर भी रखी राय
मंत्री शर्मा ने एक देश, एक चुनाव की नीति का समर्थन करते हुए कहा कि यह विचार नया नहीं है। 1980 में चुनाव आयोग ने पहली बार इसकी वकालत की थी। अब जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसे गंभीरता से उठाया, तब पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की अध्यक्षता में एक उच्च स्तरीय कमेटी बनाई गई, जिसने स्पष्ट किया कि देश के 140 करोड़ नागरिक चाहते हैं कि एक साथ चुनाव हों। शर्मा ने इसे देश के संसाधनों की बचत और स्थिर विकास के लिए जरूरी बताया।
पश्चिम बंगाल की हिंसा और राष्ट्रपति शासन की संभावना
वक्फ संशोधन बिल के बाद पश्चिम बंगाल में हुई हिंसा पर चिंता जताते हुए मंत्री ने कहा- सरकार के पास राज्य से जुड़ी कई रिपोर्ट्स आई हैं। हालात पर सरकार की पैनी नजर है और राष्ट्रपति शासन लागू करने का निर्णय केंद्र सरकार समय पर लेगी। उन्होंने पश्चिम बंगाल की स्थिति को लोकतंत्र के लिए अशुभ संकेत बताया और कहा कि सरकार किसी भी स्थिति में जनता की सुरक्षा से समझौता नहीं करेगी।
किसानों को लेकर विपक्ष फैला रहा भ्रम
मंडी व्यवस्था और गेहूं की खरीद को लेकर मंत्री ने कहा कि सरकार ने पूरे प्रदेश में मंडियों की व्यवस्थाओं को चुस्त-दुरुस्त कर दिया है। सरकार हर किसान की उपज खरीदेगी। किसानों को घबराने की जरूरत नहीं है। विपक्ष का काम सिर्फ झूठ फैलाना और कमी निकालना रह गया है। उन्होंने जनता से अपील की कि विपक्ष के बहकावे में न आएं, सरकार किसानों के साथ है।
गौशालाओं के लिए रिकॉर्ड बजट, मुख्यमंत्री सैनी का ऐतिहासिक कदम
गौशालाओं की स्थिति पर बात करते हुए मंत्री शर्मा ने कहा- पहले हरियाणा में गौशालाओं के लिए सिर्फ 2 करोड़ रुपये सालाना मिलते थे, लेकिन मुख्यमंत्री नायब सैनी ने इस बजट को बढ़ाकर 500 करोड़ रुपये कर दिया है। ये एक ऐतिहासिक कदम है और हमारी सरकार गायों की सेवा को धर्म मानती है। उन्होंने गौसेवकों को भरोसा दिलाया कि सरकार उनकी हरसंभव सहायता करती रहेगी।
पहरावर की जमीन पर शुरू होगा विकास कार्य
कार्यक्रम का आयोजन पहरावर गांव की एक गौशाला में हुआ था, जहां मंत्री ने स्थानीय विकास परियोजनाओं पर भी बात की। मुख्यमंत्री से पहरावर की जमीन को लेकर चर्चा हो चुकी है। यहां पर जल्द ही विकास परियोजना की शुरुआत होगी और एक इंच भी जमीन बर्बाद नहीं होने दी जाएगी। मंत्री ने कहा कि स्थानीय संस्थाओं के साथ मिलकर काम किया जाएगा और जन-भागीदारी के जरिए गांव को आगे बढ़ाया जाएगा।
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS