Rohtak Gas Cylinder Blast: हरियाणा के रोहतक में शुक्रवार की देर शाम एक घर में रखे दो गैस सिलेंडर फटने की खबर है। इसके बाद तेज धमाके के साथ मकान में भीषण आग लग गई। आसपास के लोगों ने तुरंत मामले की जानकारी पुलिस और दमकल विभाग को दी। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
ये भी पढ़ें-Raghuvinder Shokeen: आप विधायक रघुविंदर शौकीन ने ली दिल्ली के मंत्री पद की शपथ, अरविंद केजरीवाल ने दी बधाई
जानकारी के मुताबिक, यह मामला रोहतक के प्रताप चौक का है। यहां एक घर में तेज धमाका हुआ। धमाके की आवाज सुनकर आसपास के लोग घबरा गए और वो अपने घरों से निकलकर बाहर आए। इसके बाद उन्होंने देखा कि एक घर से आग की लपटे निकल रही है। उन्होंने मामले की जानकारी तुरंत दमकल विभाग और पुलिस को दी।सूचना मिलते ही दमकल विभाग की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने का प्रयास किया।
बताया जा रहा है कि मकान तीन मंजिला था। जिसकी वजह से दमकल विभाग की टीम को आग बुझाने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। हालांकि, अभी ये जानकारी नहीं मिल सकी है कि ये सिलेंडर ब्लास्ट कैसे हुए। वहीं खबर लिखे जाने तक इस हादसे में किसी व्यक्ति के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। लेकिन, घर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है।
ये भी पढ़ें- Delhi Election 2025: AAP की तीसरी सूची जारी, ढूंढ लिया कैलाश गहलोत का रिप्लेसमेंट, नजफगढ़ से प्रत्याशी का ऐलान