वक्फ संशोधन पर हरियाणा के मंत्री का बड़ा बयान : 'गिनीज बुक में जाएगा अमित शाह का भाषण, कांग्रेस अब भी सदमे में

Minister Krishna Lal Panwar during the meeting in Rohtak.
X
रोहतक में बैठक के दौरान मंत्री कृष्ण लाल पंवार।
हरियाणा मंत्री पंवार ने वक्फ संशोधन को ऐतिहासिक बताया, अमित शाह के भाषण को गिनीज रिकॉर्ड योग्य कहा। कांग्रेस पर भी जमकर साधा निशाना।

वक्फ संशोधन विधेयक बनेगा मिसाल : हरियाणा के पंचायत एवं विकास मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने रोहतक में वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि इस विधेयक पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने लोकसभा में जो लंबा जवाब दिया, वह इतिहास में दर्ज हो जाएगा। पंवार ने कहा- सुबह 4 बजकर 29 मिनट तक अमित शाह ने लोकसभा में जवाब दिया, जो गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया जा सकता है।

पंवार का यह बयान उस समय आया है जब केंद्र सरकार ने वक्फ संपत्तियों को लेकर बड़ा संशोधन विधेयक पास किया है। इस विधेयक के जरिए वक्फ संपत्तियों पर अवैध कब्जे हटाने की प्रक्रिया को कानूनी संरक्षण मिलेगा। पंवार ने स्पष्ट किया कि इसका उद्देश्य किसी धर्म या समुदाय के खिलाफ नहीं बल्कि न्यायपूर्ण और पारदर्शी प्रणाली लागू करना है।

अब गरीबों को मिलेगा उनका हक

मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने आरोप लगाया कि अब तक वक्फ बोर्ड की संपत्तियों पर बड़े-बड़े रसूखदार लोग अवैध कब्जा करते रहे हैं। लेकिन नए संशोधन विधेयक के तहत अब ऐसी संपत्तियों की पहचान कर अवैध कब्जेदारों को हटाया जाएगा। उन्होंने कहा- यह विधेयक उन लोगों के लिए राहत लेकर आया है जो वर्षों से अपने हक के लिए लड़ रहे थे। अब गरीबों को उनका वाजिब हक मिलेगा और जमीनों पर पारदर्शिता से काम होगा।

पश्चिम बंगाल की स्थिति पर केंद्र की पैनी नजर

कृष्ण लाल पंवार ने पश्चिम बंगाल के हालात पर भी टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि वहां की कानून-व्यवस्था पर केंद्र सरकार की नजर है। गृह मंत्रालय से लेकर भाजपा के वरिष्ठ नेता लगातार बंगाल का दौरा कर रहे हैं और हालात की निगरानी कर रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि विपक्ष केवल बयानबाजी में जुटा है जबकि केंद्र सरकार ज़मीन पर काम कर रही है।

कांग्रेस अभी तक सदमे से नहीं निकली

विपक्ष विशेष रूप से कांग्रेस पर तीखा हमला बोलते हुए मंत्री पंवार ने कहा- कांग्रेस अभी भी लोकसभा चुनावों की हार के सदमे से बाहर नहीं निकल पाई है। वह केवल लोगों को गुमराह करने के लिए अनर्गल बयानबाजी कर रही है। उन्होंने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि संविधान खतरे में है जैसे बयानों से कांग्रेस लोगों को भ्रमित करना चाहती है, जबकि सच्चाई यह है कि भाजपा संविधान को अक्षुण्ण रखने की पक्षधर है।

पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू पर भी साधा निशाना

अपने संबोधन के दौरान मंत्री पंवार ने पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू पर भी गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि- 27 जून 1961 को नेहरू जी ने सभी मुख्यमंत्रियों को पत्र लिखकर कहा था कि एससी और बीसी आरक्षण को खत्म कर दिया जाए। पंवार ने दावा किया कि कांग्रेस उसी पत्र के तथ्यों को तोड़-मरोड़कर आज भाजपा के खिलाफ इस्तेमाल कर रही है, जबकि उस समय खुद नेहरू जी आरक्षण के विरोध में थे।

कांग्रेस ने 75 बार वोट बैंक के लिए किए संशोधन

पंवार ने बताया कि आज तक लोकसभा में 106 बार कानूनों में संशोधन किया गया है, जिनमें से 75 बार कांग्रेस ने केवल वोट बैंक की राजनीति को ध्यान में रखते हुए संशोधन किए। वहीं भाजपा की सरकार जो भी विधेयक लाती है, उसका उद्देश्य आम नागरिकों को राहत देना होता है। उन्होंने स्पष्ट किया कि किसी भी विधेयक को पारित करने के बाद उसे राष्ट्रपति या राज्यपाल के पास हस्ताक्षर के लिए भेजा जाता है, ताकि वह पूरी प्रक्रिया के तहत लागू हो।

ग्रीवेंस कमेटी की बैठक में दिया भरोसा

इस दौरान रोहतक में हुई ग्रीवेंस कमेटी की बैठक में मंत्री पंवार ने जनता की समस्याएं सुनीं और समाधान का भरोसा दिलाया। उन्होंने स्थानीय विधायक बीबी बत्रा के साथ बैठक में हाथ मिलाते हुए साझा सहयोग का संदेश भी दिया।

ये भी पढ़े : ऑनलाइन इन्वेस्टमेंट का झांसा देकर 42 लाख ठगे : चंडीगढ़ में तीन लोगों के साथ धोखा, टेलीग्राम और WhatsApp बना माध्यम

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story