Homeguard hits parked vehicles: हरियाणा में सिरसा के डबवाली शहर की कॉलोनी रोड पर सोमवार रात एक गंभीर घटना के चलते अफरा-तफरी मच गई। एक तेज रफ्तार कार चालक ने लापरवाही से वाहन चलाते हुए सड़क पर खड़े कई वाहनों को टक्कर मार दी। इस घटना में किसी व्यक्ति के घायल होने की सूचना तो नहीं है, लेकिन इससे लोगों में भारी आक्रोश पैदा हो गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसा रात लगभग 9:30 बजे हुआ जब कॉलोनी रोड पर एक तेज गति से आती सफेद कार ने एक के बाद एक कई वाहनों को टक्कर मारी। गनीमत रही कि किसी राहगीर को गंभीर चोट नहीं आई, वरना यह दुर्घटना जानलेवा साबित हो सकती थी।
मौके पर जमा हुई भीड़, कार चालक की परेड
हादसे के बाद स्थानीय लोगों में भारी गुस्सा देखने को मिला। कार को रोकने के लिए लोगों को काफी मशक्कत करनी पड़ी। जैसे-तैसे जब चालक को रोका गया, तो लोगों ने उसकी जमकर परेड की। इस दौरान कार चालक के खिलाफ लोग इकट्ठा हो गए और गुस्से में नारेबाजी शुरू हो गई। स्थिति तब और ज्यादा गंभीर हो गई जब यह बात सामने आई कि यह व्यक्ति कोई आम नागरिक नहीं, बल्कि पुलिस विभाग का होमगार्ड जवान है, जो नारकोटिक्स विभाग में तैनात था। उसके पुलिस से जुड़े होने की जानकारी मिलते ही लोग और भड़क गए।
फिर लौटा पुलिस टीम के साथ, लोगों में और भड़का गुस्सा
बताया जा रहा है कि घटना के तुरंत बाद कुछ पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और होमगार्ड जवान को वहां से ले गए, लेकिन कुछ ही देर में वही जवान दोबारा अन्य पुलिसकर्मियों के साथ घटनास्थल पर लौट आया और स्थानीय लोगों से धौंस दिखाने लगा। इससे माहौल और ज्यादा तनावपूर्ण हो गया। इस बीच, वहां मौजूद एक महिला और कुछ अन्य लोगों ने उक्त होमगार्ड पर गंभीर आरोप भी लगाए, जिसके बाद मामला और बिगड़ गया। स्थानीय नागरिकों ने कुछ समय तक सड़क पर प्रदर्शन किया और पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए।
पुलिस की कार्यप्रणाली पर उठे सवाल
स्थिति बिगड़ती देख वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और लोगों को शांत करने की कोशिश की। उन्होंने स्थिति को संभालने का प्रयास किया और आश्वासन दिया कि दोषी के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी। इसके बावजूद, जिस प्रकार से होमगार्ड ने सार्वजनिक स्थान पर कानून की अनदेखी की, उसने पुलिस की छवि को धूमिल किया। पूर्व पार्षद लवली मेहता ने कहा कि अगर समय रहते लोग अलर्ट न होते, तो बड़ा हादसा हो सकता था। उन्होंने आरोप लगाया कि कार चालक नशे में था, हालांकि पुलिस की ओर से इस बात की पुष्टि नहीं हुई है।
एसपी ने लिया संज्ञान, तुरंत प्रभाव से बर्खास्त
मामला बढ़ता देख एसपी डबवाली ने तत्परता दिखाते हुए उक्त होमगार्ड को ड्यूटी से बर्खास्त कर दिया। सिटी थाना प्रभारी एसएचओ शैलेन्द्र कुमार ने बताया कि आरोपी की शराब पीने की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन उसके खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने और अन्य आरोपों की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि सभी तथ्यों की जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।