Logo
Nepali Girl Suicide Case: सोनीपत में नेपाली महिला ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस इस मामले में परिजन और मकान मालिक से पूछताछ कर रही है। बयान के आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी।

Nepali Girl Suicide Case: सोनीपत से नेपाली महिला के आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि महिला ने फांसी लगाकर खुदकुशी की है। मामले के बारे में पता लगते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मौत की असली वजह का पता लग पाएगा। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

मृतका हाउस कीपर थी

जानकारी के मुताबिक, मृतका की पहचान 20 साल की लक्ष्मी के तौर पर हुई है। लक्ष्मी नेपाल की रहने वाली थी और वह सोनीपत में सेक्टर 14 के एक बंगला नंबर 1268 में हाउस कीपर का काम करती थी। बताया जा रहा है कि लक्ष्मी पिछले डेढ़ साल से जितेंद्र नाम के व्यक्ति के बंगले में हाउसकीपर का काम कर रही थी। लक्ष्मी का शव आज यानी 7 अप्रैल सोमवार को घर के ऊपरी कमरे के बाथरूम में फांसी पर लटका हुआ पाया गया है।

मृतका का किसी के साथ प्रेम संबंध- मकान मालिक

मकान मालिक जितेंद्र का कहना है कि लक्ष्मी उनके यहां पिछले डेढ़ साल से उनके घर पर काम कर रही थी, वह उसे अपनी बेटी की तरह मानते थे। जितेंद्र का कहना है कि लक्ष्मी के पिता एमजी मॉल के पास रहते हैं। लक्ष्मी उनसे मिलने जाती थीं, तो कभी उनके घर पर भी रूक जाती थी। जितेंद्र ने बताया कि दोपहर के वक्त लक्ष्मी कमरे से बाहर नहीं आई, तो उन्होंने बाथरूम का दरवाजा खटखटाया, लेकिन वह अंदर से बंद था। झांककर देखने पर उन्होंने लक्ष्मी को फांसी के फंदे पर लटका हुआ पाया। उन्होंने तुरंत अपने दोस्त डॉक्टर सौरव को बुलाया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।

जितेंद्र का कहना है कि मृतका के पिता ने उन्हें बताया था कि लक्ष्मी का किसी लड़के साथ अफेयर चल रहा था। जितेंद्र ने बताया जब उन्होंने शव देखा तो कानों में इयर बड्स लगे हुए थे। ऐसे में जितेंद्र की ओर से शक जताया गया है कि मरने से पहले उसने अपने बॉयफ्रेंड को वीडियो कॉल किया था और कॉल करते-करते ही आत्महत्या की है।

मृतका के पिता ने क्या बताया ?

लक्ष्मी के पिता नंदू खेड़ा का कहना है कि मकान मालिक ने उन्हें फोन करके आत्महत्या की सूचना दी थी। नंदू का कहना है कि लक्ष्मी करीब 2 साल पहले नेपाल से सोनीपत आई थी। नंदू खेड़ा ने बताया कि उनका बेटा एक मामले में जेल में बंद है। वह छह महीने पहले ही बेटे को छुड़वाने के लिए सोनीपत आए हैं, लगातार कोर्ट के चक्कर लगा रहे हैं।

Also Read: बाइक चोरी की 20 दिन तक नहीं लिखी FIR, कमिश्नर के आदेश पर SHO समेत 3 पुलिसकर्मी सस्पेंड

पुलिस जांच में जुटी

जांच अधिकारी प्रदीप कुमार के मुताबिक परिजनों का कहना है कि उन्हें आत्महत्या करने की पीछे की वजह का पता नहीं है। परिजनों ने पुलिस से मांग की है कि वे लड़के या मकान मालिक पर शक करें या नहीं, यह पुलिस का काम है, लेकिन वह अपनी बेटी के लिए न्याय चाहते हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Also Read: हिसार में साइक्लोथॉन 2.0 की शुरुआत, सीएम सैनी ने चलाई साइकिल, नशे के खिलाफ दिया संदेश

5379487