Sonipat News: सोनीपत में 8 साल का बच्चा करंट लगने से झुलस गया। हादसे के बाद परिजनों ने तुरंत बच्चे को अस्पताल में भर्ती करवा दिया। लेकिन आज सुबह इलाज के दौरान बच्चे की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि करंट लगने के दौरान कॉलोनी के दो मकानों की वायरिंग में भी जोरदार धमाका हुआ है। मामले के बारे में पता लगने पर पुलिस भी मौके पर पहुंचे गई। पुलिस ने मौके पर मौजूद लोगों के बयान दर्ज किए। इसके अलावा उन्होंने घटनास्थल का निरीक्षण भी किया है। फिलहाल पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई में जुटी है।
छत पर खेलते समय हुआ हादसा
पूरा मामला सोनीपत के पटेल नगर का है। मृतक की पहचान 8 साल के असद अहमद के तौर पर हुई है। बीते दिन सोमवार करीब शाम 6:30 बजे असद तीन दोस्तों के साथ मकान की दूसरी मंजिल की छत पर खेल रहा था। बताया जा रहा है कि असद बॉल के साथ खेल रहा था। उस दौरान उसकी बॉल दूसरे मकान की छत पर चली गई, असद वहां से गुजर रही हाईटेंशन तार से टकरा गया। करंट लगने के बाद असद बुरी तरह झुलस गया। करंट लगने से दूसरे मकानों की वायरिंग में भी जोरदार धमाका हुआ है। धमाके की आवाज सुनकर मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। जिसके बाद परिजन असद को तुंरत दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां रातभर असद तड़पता रहा। आज सुबह करीब 4 बजे अलद की मौत हो गई।
Also Read: पानीपत में करंट लगने से 15 साल के बच्चे की मौत, बिजली कर्मचारी पर लापरवाही का आरोप
दो बहनों का इकलौता भाई था असद
बताया जा रहा है कि असद अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था। असद की दो बहनें हैं। असद की एक बहन की शादी हो चुकी है और दूसरी बहन 13 साल की है। पुलिस पूछताछ में पड़ोसियों ने बताया कि पटेल नगर में कई घरों के ऊपर से हाईटेंशन बिजली की लाइनें गुजर रही हैं, जो कि बेहद खतरनाक हैं। पड़ोसियों का कहना है कि वह पहले भी तारों को हटाने की मांग कर चुके हैं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इस हादसे के बाद प्रशासन पर भी सवाल उठ रहे हैं। पुलिस जांच अधिकारी हितेश का कहना है कि हादसे के बाद उन्होंने मौके पर जाकर जांच पड़ताल की है, परिजनों की शिकायत पर उचित कार्रवाई की जाएगी।
Also Read: गुरुग्राम में जब्त वाहनों के यार्ड में लगी आग, 15 वाहन जले, जानिए बीड़ी या सिगरेट से कैसे हुआ हादसा