Logo
हरियाणा के सोनीपत में मिले अर्धजले शव की शिनाख्त गांव राजपुर निवासी अंकित के रूप में हुई। मृतक कई दिनों से घर से लापता था। मृतक की गर्दन व चेहरे पर चोट के निशान मिले थे। इसके बाद शव को पेट्रोल डालकर जलाने का प्रयास किया गया था। पुलिस ने मामले में हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

गन्नौर/सोनीपत: आहुलाना-ढिंडार रोड पर मिले अर्धजले शव की पुलिस द्वारा पहचान कर ली गई है। मृतक 18 वर्षीय अंकित राजपुर गांव का रहने वाला है। अंकित पिछले कई दिनों से घर से लापता था। शुक्रवार को उसका शव आहुलाना-ढिंडार रोड पर झाड़ियों में पड़ा मिला था। उसकी गर्दन व मुंह पर नुकीले हथियार से हमला किया गया था, जिसके बाद उसकी पहचान छिपाने की नीयत से पेट्रोल डाल कर आग लगा दी थी। अंकित का शरीर बुरी तरह से जल गया था और उसकी पहचान भी नहीं हो पा रही थी। अब शव की पहचान होने के बाद हत्या की गुत्थी सुलझाने में पुलिस जुट गई है।

मौके पर मिली थी पेट्रोल की बोतल व ब्लेड

पुलिस को निरीक्षण के दौरान घटना स्थल से शव के पास पेट्रोल की खाली बोतल पड़ी हुई मिली। पास में एक नुकीला ब्लेड भी पड़ा हुआ मिला था, जिसे पुलिस ने कब्ज में लेकर जांच शुरू कर दी थी। मृतक 18 वर्षीय अंकित 12वीं कक्षा के बाद सोनीपत कालेज से ग्रेजुएशन कर रहा था। अंकित की मौत की खबर मिलने के बाद से ही उसके घर में मातम पसर गया। पुलिस पूछताछ में स्वजन ने हत्या के कारणों के बारे में अनभिज्ञता जाहिर की। हालांकि स्वजन पुलिस से हत्या का कारणों का जल्द से जल्द पता लगाकर इसमें संलिप्त सभी आरोपितों को गिफ्तार करने की मांग कर रहे हैं।

डीएनए जांच कराएगी पुलिस

इस बारे में गन्नौर थाना प्रभारी सतेंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस ने शव को सोनीपत सिविल अस्पताल के शवगृह में रखवाया गया था। अब उसकी पहचान होने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए खानपुर मेडिकल रैफर कर दिया गया है। मंगलवार को उसके शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा। पुलिस मृतक का डीएनए सैंपल भी करवाएगी। हत्या की गुत्थी सुलझाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। स्वजन के ब्यान भी लिए जा रहे हैं। जल्द ही हत्या के मामले का पटक्षेप कर दिया जाएगा।

5379487