Logo
हरियाणा की नायब सिंह सैनी सरकार ने स्पोर्ट्स अवॉर्ड और स्कॉलरशिप के लिए आवेदन करने की तारीख को बढ़ा दिया है, जो खिलाड़ी 2023-24 में आवेदन नहीं कर पाए थे, वो अब 10 जनवरी 2025 तक अप्लाई कर सकते हैं।

Haryana Sports Award and scholarship Date Extended: हरियाणा के खिलाड़ियों के लिए एक राहत की खबर है। नायब सिंह सैनी सरकार ने स्पोर्ट्स अवॉर्ड और स्कॉलरशिप के लिए आवेदन करने की तारीख को बढ़ा दिया है। ऐसे में जो खिलाड़ी आवेदन नहीं कर पाए थे, वो अब 10 जनवरी तक पुरस्कार और छात्रवृति के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

जानकारी के मुताबिक,सोनीपत के डीसी डॉ. मनोज कुमार ने इस मामले में जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि 1 जनवरी 2023 से 31 मार्च 2024 के दौरान खेल उपलब्धियों के लिए राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर के पदक विजेता या प्रतिभागी खिलाड़ियों को नकद पुरस्कार और छात्रवृति देने के लिए पिछले सालों की तरह साल 2024 में भी आवेदन आमंत्रित किये गए थे। आवेदन करने की आखिरी तारीख 30 जुलाई 2024 निर्धारित की गई थी। इस दौरान कई खिलाड़ी आवेदन करने से वंचित रह गए थे और वो पुरस्कार और छात्रवृति पाने के लिए आवेदन नहीं कर पाए थे। अब आवेदन करने की तारीख को बढ़ा दिया गया है।

ये भी पढ़ें- मनु भाकर समेत 4 खिलाड़ियों को खेल रत्न और 32 खिलाड़ियों को मिलेगा अर्जुन पुरस्कार

छात्रवृति और पुरस्कार पाने के लिए खिलाड़ी ऐसे करें आवेदन 

डीसी डॉ. मनोज कुमार ने बताया कि पुरस्कार और छात्रवृति के लिए आवेदन पत्र का नमूना विभाग की आधिकारिक वेबसाईट www.haryanasports.gov.in पर उपलब्ध है। पात्र खिलाड़ी पूर्ण रूप से आवेदन पत्र भरकर सभी आवश्यक दस्तावेजों समेत फॉर्म भरकर जमा का सकते हैं। यह आवेदन 10 जनवरी 2025 को शाम 5 बजे तक लिए जाएंगे। इसके लिए खिलाड़ियों को आवेदन फॉर्म सुभाष स्टेडियम में स्थित जिला खेल कार्यालय में जमा करावना होगा। वहीं 10 जनवरी के बाद किसी भी खिलाड़ी के आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।

ये भी पढ़ें- Arjun Award: हरियाणा के इन दो खिलाड़ियों को मिलेगा अर्जुन अवॉर्ड, एक हैं बीजेपी नेता की पत्नी, तो दूसरा है किसान का बेटा

5379487