Sonipat Murder Case: सोनीपत के हरसाना गांव के खेत में दो मजदूरों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि एक मजदूर ने अपने साथी को तेजधार हथियार से काटकर मौत के घाट उतार दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया।
घटना के बारे में पता लगते ही पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई। घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। मृतक के परिजन को भी घटना के बारे में बता दिया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
कस्सी से किए कई वार
मृतक की पहचान पानीपत के जौरासी गांव के रहने 42 वर्षीय भल्ला के रुप में हुई है। यह घटना हरसाना कलां के रहने वाले सुरेश के खेत में हुई है। दरअसल सुरेश ने नसीरपुर के रहने वाले सतीश को अपनी जमीन पट्टे पर दे रखी है।
भल्ला अपने साथी के साथ खेत में बने कमरे में रहता था। 28 अक्टूबर सोमवार को देर रात दोनों शराब पी रहे थे। दोनों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई, जिसके बाद युवक ने कस्सी उठा कर भल्ला पर कई वार कर उसकी हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी शव को पल्ली से ढककर मौके से फरार हो गया।
खेत के मालिक को गुमराह किया
खेत के मालिक सुरेश ने पुलिस को बताया कि आरोपी हत्या करने के बाद उसके पास आया था। आरोपी ने उसे बताया कि भल्ला की मौत हार्ट अटैक से हो गई है। जब सुरेश खेत में पहुंचा तो उसने पाया कि भल्ला का शव पल्ली से ढ़का हुआ है, शव खून से लथपथ था। पास में ही खून से सनी कस्सी रखी थी। इसके बाद वारदात की सूचना पुलिस को दी गई। सोनीपत के इंस्पेक्टर उमेश कुमार का कहना है कि कस्सी से वार करके भल्ला की हत्या की गई है, फिलहाल पुलिस फरार आरोपी की तलाश में जुटी है।