Logo
हरियाणा के सोनीपत में शुक्रवार की रात एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। इस हादसे में भाईदूज से पहले पांच बहनों के इकलौते भाई की मौत हो गई है।

हरियाणा के सोनीपत में शुक्रवार की रात एक दर्दनाक हादसा हुआ है। यहां गन्नौर में बाइक सवार को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई है। युवक पांच बहनों का इकलौता भाई थी। इस घटना के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है। फिलहाल, पलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है। 

जानकारी के मुताबिक, मृतक की पहचान नत्थू उर्फ बिजेंद्र के रूप में हुई है। युवक के पिता होराम ने बताया कि वह मूलरूप से उत्तर प्रदेश के कासमपुर जिला संभल के रहने वाले है। उनके पांच बेटी और एक बेटा था। उनका इकलौते बेटा बिजेंद्र शुक्रवार शाम करीब छह बजे अपने घर से बाइक लेकर निकला था। उसने बताया था कि वह कुछ सामान लेने के लिए कैलाना गांव जा रहा है। इसके बाद वह काफी समय तक नहीं लौटा। न ही उसका कोई फोन आया। जब ज्यादा देर हुई तो घरवालों ने बिजेंद्र को फोन किया। हालांकि, फोन बिजेंद्र ने नहीं उठाया। बल्कि किसी अन्य शख्स ने उठाया और कहा कि इनका एक्सीडेंट हो गया है और वह कैलाना पावर हाउस के पास पड़ा हुआ है। इसके बाद परिवार के लोग आनन-फानन में मौके पर पहुंचे और तुरंत गन्नौर के सरकारी अस्पताल में ले गए। हालांकि, यहां डॉक्टरों ने जांच के बाद बिजेंद्र को मृत घोषित कर दिया। 

क्या बोली पुलिस

वहीं इस घटना के बारे में गन्नौर थाने के एसआई सतीश ने बताया कि रात को अस्पताल से सूचना मिली थी कि एक युवक की सड़क हादसे के बाद माैत हो गई है। फिलहाल, पुलिस ने उसके पिता के बयान पर अज्ञात वाहन चालक पर केस दर्ज कर लिया है। पुलिस आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है। 

jindal steel jindal logo
5379487