Logo
हरियाणा के गोहाना में ओवरलोड ट्रैक्टर-ट्राली ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बाइक सवार दूसरे व्यक्ति ने कूद कर जान बचाई। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की।

गोहाना/सोनीपत: जींद रोड स्थित खंदराई मोड़ के निकट ओवरलोड ट्रैक्टर-ट्राली ने बाइक को टक्कर मार दी। ट्राली में क्षमता से अधिक तूड़ा भरा हुआ था। बाइक ट्रैक्टर-ट्राली के बीच में फंस गई। हादसे में बाइक चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बाइक सवार दूसरे व्यक्ति ने कूद कर जान बचाई। शहर थाना गोहाना पुलिस ने सूचना के बाद मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल (Civil Hospital) भेज दिया। पुलिस ने मामले में केस दर्ज करते हुए जांच शुरू की।

जींद से बागपत जा रहा था मृतक

उत्तर प्रदेश में बागपत के गांव सिलाना के आतिल ने पुलिस को बताया कि वह गांव थल के तालिब के साथ बाइक पर जींद से बागपत जा रहा था। बाइक को तालिब चला रहा था और वह पीछे बैठा था। तालिब मदरसे में पढ़ाता था और उसके पांच बच्चे हैं। वे गोहाना (Gohana) में जींद रोड स्थित खंदराई मोड़ के निकट पहुंचे तो जींद की तरफ से ही तेज रफ्तार में तूड़े से भरा ओवरलोड ट्रैक्टर-ट्राली आ रहा था। दोनों के बीच टक्कर हो गई और उनकी बाइक ट्रैक्टर-ट्राली के बीच में फंस गई। बाइक ट्रैक्टर-ट्राली में उलझ गई और तालिब उसमें फंस गया।

कूदकर बचाई युवक ने जान

आतिल ने बताया कि हादसे के दौरान तालिब की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसने बाइक से कूद कर जान बचाई। घटना के बाद खंदराई मोड़ पर लोगों की भीड़ लग गई। राहगीरों ने आतिल को पास के निजी अस्पताल में दाखिल करवाया। उसके हाथ और घुटने में चोट लगी। शहर थाना गोहाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण करके शव को नागरिक अस्पताल पहुंचाया। आतिल की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज करके ट्रैक्टर चालक की तलाश शुरू कर दी।

jindal steel jindal logo
5379487