सोनीपत: दिल्ली-अंबाला रेलमार्ग पर सोनीपत के सांदल कलां स्टेशन पर चंडीगढ़ वंदे भारत एक्सप्रेस के इंजन में तकनीकी खराबी के चलते सोमवार दोपहर को ट्रेनों का आवागमन प्रभावित हो गया। इसी बीच ट्रेन संख्या 20977 अजमेर-चंडीगढ़ वंदे भारत एक्सप्रेस करीब दो घंटे से सांदल कलां स्टेशन मुख्य लाइन पर रोकी गई। इसके कारण कई ट्रेन प्रभावित हुई, जिसके कारण यात्रियों को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। तकनीकी खराबी को ठीक कर वंदे भारत को रवाना किया गया।
2 घंटे रेल यातायात रहा प्रभावित
वंदे भारत ट्रेन में खराबी की सूचना रेलवे के उच्चाधिकारियों को दी गई। सूचना मिलते ही अधिकारी व कर्मचारी मौके पर पहुंचे और ट्रेन के ओएचसी की तकनीकी खामी को ढूंढने का प्रयास किया। इस बीच दिल्ली से अंबाला व अंबाला से दिल्ली की तरफ आने-जाने वाली ट्रेनों का आवागमन प्रभावित हुआ। इस दौरान ट्रेन संख्या 12460 अमृतसर-नई दिल्ली सुपर एक्सप्रेस को भी पांच मिनट के लिए सांदल कलां स्टेशन की डाउन लाइन पर रोका गया। इसके बाद सुपर एक्सप्रेस को दिल्ली की ओर रवाना कर दिया गया।
तकनीकी खराबी के चलते रोकी ट्रेन
राजकीय रेलवे पुलिस के प्रभारी महावीर सिंह ने बताया कि वंदे भारत ट्रेन में तकनीकी खराबी होने के चलते स्टेशन पर रोकना पड़ गया। तकनीकी खराबी दूर करने के बाद ट्रेन को रवाना कर दिया गया। सूचना के बाद टीम मौके पर पहुंची। जहां सुरक्षा को लेकर जरूरी कदम उठाएं गए, ताकि किसी को परेशानी न हो।