Logo
सोनीपत के रोहणा गांव में मामूली कहासुनी के बाद 39 वर्षीय युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। आरोपी युवक अपने चार साथियों के साथ मिलकर वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश जारी है।

Young man shot dead in Sonipat : सोनीपत जिले के खरखौदा थाना क्षेत्र के रोहणा गांव में मंगलवार रात मामूली कहासुनी एक दर्दनाक वारदात में तब्दील हो गई। 39 वर्षीय युवक योगेंद्र की उसके ही गांव के कुछ युवकों ने गोली मारकर हत्या कर दी। इस घटना ने पूरे गांव को हिला कर रख दिया है। पुलिस ने पीड़ित पिता की शिकायत पर पांच लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हंसी-मजाक बना विवाद की जड़

मृतक के पिता सुरेंद्र ने पुलिस को बताया कि 21 अप्रैल की शाम उनका बेटा योगेंद्र अपने 2-3 दोस्तों के साथ घर पर बैठा हंसी-मजाक कर रहा था। तभी गांव का ही एक युवक सुनील उर्फ पंखा वहां आया और बिना किसी कारण के गाली-गलौज करने लगा। योगेंद्र ने उसे शांत रहने और घर जाने की सलाह दी, लेकिन सुनील ने धमकी दी कि रुको, तुम्हें मैं देख लूंगा और वहां से चला गया।

कुछ देर बाद लौटा हथियारों के साथ

थोड़ी ही देर में सुनील अपने चार साथियों के साथ वापस लौटा। इनमें अनिल उर्फ दिवा नामक युवक के पास बंदूक थी, जबकि अन्य आरोपी संदीप उर्फ थोथा, डीलू (सुअर फार्म वाला), और एक अज्ञात व्यक्ति थे। शिकायतकर्ता ने बताया कि पहचान न होने के बावजूद वह संदिग्ध को सामने आने पर पहचान सकता है। इन लोगों ने मिलकर योगेंद्र को घेर लिया और अनिल उर्फ दिवा ने उस पर गोली चला दी। जब योगेंद्र ने बचने की कोशिश की तो बाकी आरोपियों ने उसे भागने नहीं दिया और घेरकर मार डाला।

112 पर मिली सूचना, मौके पर पहुंची पुलिस

रात करीब 9:20 बजे पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना मिली। एसआई अशोक के नेतृत्व में टीम मौके पर पहुंची। साथ ही एफएसएल टीम को भी बुलाया गया। गंभीर रूप से घायल योगेंद्र को इलाज के लिए रोहतक के काइनोस अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

हत्या का केस दर्ज, आरोपी फरार

पुलिस ने मृतक के पिता सुरेंद्र की शिकायत के आधार पर धारा 190, 191(3), 103(1) BNS और आर्म्स एक्ट की धाराओं 25/54/59A के तहत मामला दर्ज कर लिया है। थाना खरखौदा के एसएचओ ने बताया कि सभी आरोपी गांव रोहणा के ही रहने वाले हैं। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कई टीमें गठित की गई हैं।

पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि योगेंद्र के शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे परिजनों को सौंपा जाएगा। इस हत्या से गांव में तनाव का माहौल है, लेकिन पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित कर रखा है।

गांव में पसरा मातम, लोग हैरान

घटना के बाद रोहणा गांव में मातम पसरा हुआ है। स्थानीय लोग इस बात से हैरान हैं कि एक साधारण कहासुनी ने इस हद तक खतरनाक रूप ले लिया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। ग्रामीणों ने दोषियों को जल्द गिरफ्तार कर सख्त सजा देने की मांग की है।

ये भी पढ़े ः Gurugram violence: AI की मदद से गैंगस्टर नेटवर्क का पर्दाफाश, सॉफ्टवेयर इंजीनियर पर हमले ने खोली जिम-बंदूक-रील गैंग की परतें

5379487