Yamunanagar Murder: यमुनानगर से एक बार फिर हत्या का मामला सामने आया है। जिले के जगाधरी में बिल्डिंग निर्माण का काम करने वाले एक ठेकेदार की बेरहमी से हत्या कर दी गई। उसका शव रविवार देर रात को खारवन रोड पर दादूपुर नलवी नहर के पास पाया गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। वहीं, इस घटना से जुड़ा एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसके आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मजदूरों को पेमेंट देने निकला था ठेकेदार
जानकारी के मुताबिक, मृतक राजकुमार जगाधरी की गंगा नगर कॉलोनी का रहने वाला था। रविवार (23 मार्च) को राजकुमार अपने लेबर को पेमेंट देने की बात कहकर घर से निकले थे। देर रात होने के बाद भी ठेकेदार घर वापस नहीं आया, जिसके बाद परिजनों ने उसकी खोज करनी शुरू कर दी।
इसको लेकर मृतक के बेटे विजय ने बताया कि वह अपने पिता राजकुमार को ढूंढता हुआ लेबर राहुल के घर पर पहुंचा, जहां पर उनकी बाइक खड़ी मिली। इसके बाद विजय ने घर के अंदर जाकर देखा, तो राजकुमार नहीं मिले। इसकी जानकारी पुलिस की दे दी गई है।
सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही पुलिस
पुलिस में शिकायत देने के बाद टीम पर मौके पर पहुंची। इसके बाद पुलिस ने राहुल के घर के आसपास का सीसीटीवी फुटेज खंगालने लगी। इसमें पता चला कि के देर रात को दो शख्स बाइक से जा रहे थे और उनके बीच एक अन्य बेहोश व्यक्ति भी दिखाई दिया। इस बीच सूचना मिलती है कि दादूपुर नलवी नहर के पास शव मिला है, जिसकी पहचान राजकुमार के रूप में की गई।
पुलिस ने इस मामले में शक के आधार पर एक महिला समेत दो लोगों से पूछताछ कर रही है। इसको लेकर एसीपी सृष्टि गुप्ता ने जानकारी दी कि हत्या के मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। उन्होंने आश्वासन दिया कि जल्द ही हत्या के आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।
ये भी पढ़ें: पानीपत में प्रॉपर्टी एडवाइजर पर चाकू से हमला: युवक की आंत निकल आई बाहर, फरार आरोपी तलाश में जुटी पुलिस