यमुनानगर: कनाड़ा भेजने के नाम पर मधु कॉलोनी निवासी प्रदीप कुमार से आरोपियों ने 26 लाख रुपए हड़प लिए। पीड़ित प्रदीप कुमार अपनी पत्नी व दो बच्चों के साथ कनाड़ा जाना चाहता था। आरोप चंडीगढ़ के सेक्टर-44 निवासी नम्रता ऐरी व विक्रांत शर्मा पर लगा है। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर दोनों आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी (Fraud) के आरोप में केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी। पुलिस मामले में आरोपियों की तलाश कर रही है।
परिवार के साथ कनाड़ा जाना चाहता था पीड़ित
मधु कॉलोनी निवासी प्रदीप कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह अपनी पत्नी व दो बच्चों के साथ कनाड़ा जाना चाहता था। इस दौरान उसकी मुलाकात चंडीगढ़ (Chandigarh) के सेक्टर-44 निवासी नम्रता ऐरी व विक्रांत शर्मा से हुई। दोनों आरोपियों ने उसे बताया कि वह लोगों को वर्क परमिट पर विदेश भेजने का काम करते हैं। प्रदीप कुमार को उसकी पत्नी व बच्चों के साथ कनाड़ा भेज देंगे और उन्हें वहां नौकरी व पूरी सुरक्षा मुहैया करवाएंगे। पीड़ित प्रदीप आरोपियों की बातों में आ गया। उसने आरोपियों पर विश्वास करके चार लाख रुपए व दस्तावेज दे दिए। आरोपियों ने उसे जल्द कनाड़ा भेजने का आश्वासन दिया।
26 लाख लेने के बाद भी नहीं भेजा कनाड़ा
पीड़ित प्रदीप कुमार ने बताया कि आरोपियों ने उससे अलग-अलग करके 26 लाख रुपए ले लिए, मगर उसे व उसके परिवार के सदस्यों को कनाड़ा नहीं भेजा। जब उसने आरोपियों से संपर्क किया तो उन्होंने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया। परेशान होकर जब उसने आरोपियों से पैसे वापस मांगे तो आरोपियों ने पैसे देने से मना कर दिया। प्रदीप ने बताया कि एक दिन आरोपी उनके घर आए और उनकी शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी (Threat) दी। उसने आरोपियों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दी। पुलिस ने मामले की जांच के बाद दोनों आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी के आरोप में केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।