Haryana Assembly Election 2024: केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर यमुना नगर में जनसभा को संबोधित किया है। उन्होंने यहां 3 विधानसभा सीटों को साधते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर करारा हमला बोला है। उन्होंने राहुल गांधी पर कई आरोप लगाए हैं और यह भी नसीहत दी है कि अगर चुनाव में मुद्दा ही उठाना है, तो किन मुद्दों को उठाना चाहिए। चलिए जानते हैं राजनाथ सिंह किस तरह राहुल गांधी पर हमलावर हुए हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, राजनाथ सिंह ने अग्निवीर योजना को लेकर राहुल गांधी के बयान पर खासकर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने हमारे सैनिकों को लेकर गलत भ्रम फैलाया है। अग्निवीर को लेकर कांग्रेसी जो दावा कर रहे हैं, वह सरासर गलत है। सच तो ये है कि अग्निवीर योजना की शुरुआत सभी सशस्त्र बलों की सहमति के बाद शुरू की गई है। कांग्रेस दावा कर रहे हैं कि अग्निवीर को 4 साल देश के लिए सेवा करने के बाद दर-दर भटकना पड़ेगा, जबकि हम उन्हें रिटायर होने के बाद 12 लाख रुपये देंगे, जिस पर एक रुपये भी टैक्स नहीं लगेगा।
'आप इन मुद्दों को उठा सकते हैं'
राजनाथ सिंह ने कहा कि चुनाव में सैनिकों के मुद्दों को उठाना सरासर गलत है। राहुल गांधी देश के सैनिकों को लेकर बोलते हैं, यह अच्छी बात नहीं है। सेना के लिए उल-जुलूल की बातें करने का क्या औचित्य है। आपके पास कई सारे मुद्दे हैं, गरीबी है, बेरोजगारी है, माताओं-बहनों की समस्या हैं। आप इन समस्याओं का समाधान लेकर जनता के पास जाइए, लेकिन आप जनता को गुमराह करने की कोशिश करते हैं। हमने बिना खर्ची-पर्ची के नौकरी दी है, हम आगे भी देते रहेंगे।
#WATCH | Haryana: Addressing a public rally in Yamunanagar, Defence Minister Rajnath Singh says, "They made a lot of statements on China. Today, even the Army chief has openly said that India is not a weak country. India has become a strong nation of the world. 'humne ye saaf… pic.twitter.com/Fmz10is2fr
— ANI (@ANI) October 2, 2024
'अमेरिका में अनाप-शनाप बोल रहे राहुल'
कांग्रेस की सरकार आती है तो दलितों का फिर से दलितों के साथ अत्याचार शुरू होगा। इसलिए हमें अगर भारत को आगे लेकर जाना है, तो समाज के सभी वर्गों को साथ लेकर चलने की जरूरत है। हमारे सिख भाईयों के बारे में अमेरिका में अनाप-शनाप बोल रहे हैं। इसलिए मैं राहुल गांधी से कहना चाहता हूं कि देश को बांटने की कोशिश मत करो। भारत की आन, बान और शान में सिख समुदाय का जो योगदान है, भारत उसे कभी भुला नहीं सकता है।
ये भी पढ़ें:- पूर्व मंत्री अनुराग ठाकुर का कांग्रेस पर आरोप: हरियाणा को बनाया गबन, भ्रष्टाचार एवं उत्पीड़ने में नम्बर वन