Yamunanagar: शहर की प्रोफेसर कॉलोनी में एक रॉटवीलर जर्मन नस्ल के कुत्ते ने महिला पर हमला कर दिया। कुत्ते ने महिला को काटकर जख्मी कर दिया। महिला को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उसका उपचार हो रहा है। हादसे की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने पीड़ित महिला की शिकायत पर कुत्ते के मालिक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। पुलिस मामले में जांच पड़ताल कर रही है। जल्द ही कुत्ते के मालिक से पूछताछ की जाएगी।
खुंखार नस्ल का हैं रॉटवीलर जर्मन नस्ल कुत्ता
जानकारी अनुसार शहर की प्रोफेसर कॉलोनी निवासी विनोद कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसका प्लाईवुड का कारोबार है। उनके एक पड़ोसी ने अपने घर पर रॉटवीलर (जर्मन) नस्ल का कुत्ता पाला हुआ है, जो बहुत खुंखार है। कॉलोनी के लोगों ने कुत्ता मालिक से कई बार इस उसे बांधकर रखने या कहीं छोड़कर आने की बात कही। लेकिन वह कुत्ते को कहीं छोड़ने को तैयार नहीं है। बीती शाम करीब साढ़े सात बजे वह अपनी पत्नी पायल के साथ घर के बाहर गली में खड़ा था। उसी समय उनका पड़ोसी अपने कुत्ते को लेकर घर से बाहर आ गया। इस दौरान कुत्ते ने बाहर खड़ी हुई उसकी पत्नी को काटकर जख्मी कर दिया। किसी तरह कुत्ते से उन्होंने अपनी पत्नी को छुड़वाया।
कुत्ते के मालिक के खिलाफ केस दर्ज
विनोद कुमार ने बताया कि कुत्ते के काटने से उसकी पत्नी बुरी तरह घायल हो गई। गंभीर हालत में वह अपनी पत्नी को लेकर अस्पताल में पहुंचा और उसका उपचार करवाया। पुलिस ने विनोद कुमार की शिकायत पर आरोपी कुत्ता मालिक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। मामले की जांच कर रहे शहर थाना प्रभारी जगदीश चंद्र का कहना है कि आरोपी कुत्ते मालिक के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता के तहत केस दर्ज कर लिया है। कुत्ता रॉटवीलर नस्ल का है या नहीं, इसकी जांच की जाएगी। मामले की जांच के बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी।