Jharkhand Land Scam Case: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से भूमि घोटाला मामले में पूछताछ करने के लिए प्रवर्तन निदेशालय की टीम रांची में उनके आधिकारिक आवास पर पर पहुंची है। दोपहर 1 बजे 9 गाड़ियों से ईडी टीम मुख्यमंत्री आवास में दाखिल हुई। तीन गाड़ियों में अफसर थे, जबकि 6 गाड़ियों में उनकी सुरक्षा में तैनाती अधिकारी थे। कुल 7 अधिकारी सीएम आवास के एक बंद कमरे में हेमंत सोरेन से पूछताछ करने में जुटे हैं।
मुख्यमंत्री आवास पर मंत्री और विधायक भी जुटे। जामताड़ा के कांग्रेस विधायक डॉक्टर इरफान अंसारी ने हेमंत सोरेन को गले लगा लिया और लिपटकर रोने लगे। सीएम ने उन्हें चुप कराया।
Watch Video...
CM हेमंत सोरेन से ईडी की पूछताछ से पहले कांग्रेसी विधायक इरफान अंसारी मिलते हुए.. रोते दिखे इरफान... @JharkhandCMO @BJP4Jharkhand @INCIndia @yourBabulal pic.twitter.com/xRonGTkMR5
— PostNxt (@PostNxt) January 20, 2024
सीएम आवास समेत कई इलाकों में सुरक्षा बल तैनात
सीएम सोरेन के आवास के बाहर और रांची के कई इलाकों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। रांची के अधीक्षक राजकुमार मेहता ने कहा कि रांची के कई इलाकों में भारी बल तैनात किए गए हैं। किसी भी नागरिक को कानून अपने हाथ में लेने का अधिकार नहीं है। सभी सुरक्षा मानकों को ध्यान में रखा गया है।
8 समन के बाद जवाब देने को तैयार हुए सोरेन
ईडी के पहुंचने से पहले झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) के कई कार्यकर्ता मुख्यमंत्री आवास पर एकत्र हुए और ईडी जांच के खिलाफ नारे लगाए। इस महीने की शुरुआत में सीएम हेमंत सोरेन ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को पत्र लिखकर कहा था कि वह 20 जनवरी को उनके आधिकारिक आवास पर भूमि घोटाला मामले में उनका बयान दर्ज कर सकते हैं। ईडी ने शनिवार को सोरेन को आठवां समन जारी कर 16 से 20 जनवरी के बीच जांच में शामिल होने को कहा था।
Watch Video...
#WATCH | A team of ED officials arrives at the residence of Jharkhand CM Hemant Soren in Ranchi in land scam case. pic.twitter.com/WJrojsddDZ
— ANI (@ANI) January 20, 2024
मीडिया सलाहकार के घर पड़ा था छापा
ईडी ने इससे पहले झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के मीडिया सलाहकार अभिषेक प्रसाद को अवैध खनन मामले से जुड़ी कथित मनी लॉन्ड्रिंग जांच में 16 जनवरी को जांच में शामिल होने के लिए समन जारी किया था। केंद्रीय एजेंसी ने 3 जनवरी की देर रात रांची में अभिषेक प्रसाद के आवास की तलाशी ली।