Jharkhand Hemant Soren associates raided by ED: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बुधवार को अवैध खनन केस में मनी लॉन्ड्रिंग के तहत झारखंड में बड़ा एक्शन किया है। ईडी ने रांची में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के मीडिया सलाहकार अभिषेक प्रसाद उर्फ पिंटू के ठिकाने पर रेड की है। इसके अलावा साहेबगंज के डिप्टी कमिश्नर के आवास सहित 12 स्थानों पर तलाशी ली जा रही है। घरों के बाहर सुरक्षाबल तैनात हैं। किसी को अंदर और बाहर जाने की इजाजत नहीं है।
यह छापेमारी तब हुई जब मुख्यमंत्री ने ईडी द्वारा जारी समन को नजरअंदाज कर दिया और कहा कि उन्होंने पहले ही एजेंसी को अपनी संपत्तियों के सभी विवरण उपलब्ध करा दिए हैं और समन अवैध हैं। हेमंत सोरेन को 7वां समन भेजा गया था, जिसमें ईडी ने उनसे पूछताछ के लिए तारीख, समय और जगह तय करने के लिए कहा था। मुख्यमंत्री ने तय समय पर समन का जवाब नहीं दिया। दो दिन बाद जवाब भेजा। अपने जवाब में उन्होंने कहा कि एजेंसी पक्षपातपूर्ण जांच कर रही है।
#WATCH | Ranchi: ED raids are underway at Jharkhand CM Hemant Soren's press advisor's residence Abhishek Prasad alias Pintu in connection with an illegal mining case.
— ANI (@ANI) January 3, 2024
Searches are being carried out at 12 locations including Abhishek Prasad's residence and the residence of… pic.twitter.com/fRuJWQkxw8
सोरेन को कब-कब जारी हुए समन?
सीएम सोरेन को पहली बार ईडी ने अगस्त के मध्य में जमीन घोटाले में तलब किया था। उन्हें फिर से 24 अगस्त और 9 सितंबर को पेश होने के लिए कहा गया। अगला समन 23 सितंबर, 4 अक्टूबर और 12 दिसंबर को था।
हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना बनेंगी मुख्यमंत्री?
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बुधवार को विधायक दल की बैठक बुलाई है। चर्चा है कि हेमंत सोरेन पत्नी कल्पना सोरेन को मुख्यमंत्री की कुर्सी सौंप सकते हैं। हालांकि मुख्यमंत्री ने इन अटकलों को एक सिरे से नकार दिया है। उनका कहना है कि इन बातों में कोई दम नहीं है। हेमंत सोरेन ने कहा कि निकट भविष्य में मेरी पत्नी के चुनाव लड़ने की संभावना पूरी तरह से भाजपा की कल्पना है। उन्हें बागडोर सौंपने की अटकलें झूठी कहानी गढ़ने के लिए भाजपा द्वारा बुना गया ताना-बाना है।