Logo
Amrit Bharat Station Yojana: प्रधानमंत्री मोदी ने 33 स्टेशनों के साथ 133 ब्रिज और अंडरपास का भी लोकार्पण शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री मोहन यादव सांची में रहे।

Amrit Bharat Station Yojana: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत रेलवे से जुड़ी दो हजार परियोजनाओं की सौगात दी। इस दौरान 41 हजार करोड़ से 554 रेलवे स्टेशनों के कायाकल्प और 1500 रोड ओवर ब्रिज/अंडरपास के शिलान्यास उद्घाटन भी हुए। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सीहोर में शामिल हुए। कहा, प्रदेश में 77 हजार करोड़ के निर्माण कार्य जारी हैं। रेल सुविधाओं का लगातार विस्तार हो रहा है। हमें नई तकनीक और नई व्यवस्थाओं के साथ विश्व स्तरीय रेलवे स्टेशन एवं रेल सुविधाएं प्राप्त हो रही हैं। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से राष्ट्रीय कार्यक्रम को संबोधित किया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रेल परियोजनाओं के शिलान्यास समारोह में कहा, भारत आज जो करता है, उसे अभूतपर्व स्किल और स्केल के साथ करता है। भारत ने अब छोटे सपने देखने छोड़ दिया हैं। व्यापक परिजयोनाओं पर फोकस किया जा रहा है। 
पीएम मोदी ने देशभर से जुड़े लोगों के प्रति आभार जताया। कहा, आप सभी की उपस्थति में रेलवे की दो हजार से जुड़ी रेल परियोजनाओं का शिलान्यास लोकार्पण हुआ है। एक साल पहले मैंने जम्मू से दर्जनों शैक्षिणक संस्थानों का लोकर्पण किया था। कल ही मैंने राजकोट से देश को पांच नए एम्स समर्पित किए हैं। 40 हजार करोड़ की परियोजनाएं जमीन पर उतर रही हैं। पहले चरण में हमने 500 से अधिक स्टेशनों के आधुनकीकरण का काम शुरू किया था। दूसरे चरण में उस काम को आगे बढ़ाया जाएगा। 

80 रेलवे स्टेशनों के पुर्नविकास का प्लान 
अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत मध्य प्रदेश के 80 स्टेशनों के रीडेवलप करने की योजना है। 77 हजार 800 करोड़ से अधिक की 32 रेल परियोजनाएं चल रही हैं। PM मोदी सोमवार को पश्चिमी मध्य रेलवे के 12 रेलवे स्टेशनों को पुनर्विकसित की नींव रखेंगे। इस साल के बजट  में भी मध्य प्रदेश में रेल अधोसंरचना विकास के लिए 15143 करोड़ की राशि मंजूर की गई है। 

इन 33 स्टेशनों के पुनर्विकास का शिलान्यास 
अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत पुनर्विकास के लिए जिन स्टेशनों को चयनित किया गया है। उनमें जबलपुर, बीना, सांची, शाजापुर, सीहोर, अशोकनगर, खिरकिया, ब्यौहारी, बरगवां, नरसिंहपुर, पिपरिया, इंदौर, उज्जैन, मंदसौर, नागदा, मक्सी, नीमच, शुजालपुर, खाचरोद, बालाघाट, छिंदवाड़ा, खण्डवा, मंडला फोर्ट, नैनपुर, सिवनी, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, बिजुरी, मुरैना, हरपालपुर, दतिया और भिंड स्टेशन शामिल हैं। 

रेल यात्रियों को मिलेंगी यह सुविधाएं 
अमृत भारत स्टेशन योजना से रेल यात्रियों की सुविधा, सुगमता व सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए स्टेशन परिसर में फुटओवर ब्रिज, कॉनकोर्स, प्लेटफॉर्म, पार्किंग, बेहतर लाइटिंग, सर्कुलेटिंग एरिया, बैठक व्यवस्था, पेयजल व्यवस्था, स्वच्छता व्यवस्था, पहुंच पथ, संकेतक, सीसीटीवी, फ्री वाई-फाई, उद्घोषणा प्रणाली, दिव्यांगजन सुविधाएं और ब्यूटीफिकेशन जैसे विकास कार्य होने हैं। 

 

 

5379487