MP Weather News: मध्य प्रदेश में आज का मौसम (रविवार, 13 अप्रैल) कैसा रहेगा? IMD ने पूर्वानुमान जारी किया है। मौसम विभाग ने ग्वालियर, जबलपुर और रीवा सहित 24 जिलों में आंधी-बारिश की संभावना जताई है। शनिवार को इंदौर और धार सहित एक दर्जन जिलों में हल्की बारिश हुई। कुछ जगह ओले भी गिरे हैं।
मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश में 14 अप्रैल तक मौसम ऐसा ही रहने का अनुमान जताया है। 15 अप्रैल को आसमान साफ होगा और 16 अप्रैल से हीट वेव यानी लू शुरू हो जाएंगी। मौसम विज्ञान केंद्र भोपाल के वैज्ञानिकों ने बताया कि मध्य प्रदेश में एक साथ 3 सिस्टम एक्टिव हैं। वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ), साइक्लोनिक सकुर्लेशन और ट्रफ की सक्रियता घटने के बाद गर्मी का असर बढ़ेगा।
MP में रविवार को कैसा रहेगा मौसम?
रविवार को एमपी के 24 जिलों में मौसम बदला रहेगा। जबलपुर, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, श्योपुर, शिवपुरी, सागर, सतना, दमोह, छतरपुर, पन्ना, कटनी, जबलपुर, मैहर, उमरिया, मंडला, डिंडौरी, शहडोल, अनूपपुर, बालाघाट, रीवा, मऊगंज, सीधी और सिंगरौली जिले में गरज-चमक, आंधी के साथ बारिश हो सकती है।
शनिवार को कैसा रहा MP का मौसम
- शनिवार को कई शहरों में बारिश का दौर जारी रहा। इंदौर में हल्की बारिश और धार के बदनावर समेत आसपास के गांवों में 15-20 मिनट तेज पानी गिरा। सिंगरौली जिले के सरई, देवसर, चितरंगी और बैढ़न तहसीलों में कहीं तेज और कहीं हल्की बूंदाबांदी हुई।
- भोपाल में बादल छाए रहे, लेकिन तेज धूप भी खिली हुई है। वहीं, रायसेन, हरदा, पचमढ़ी, छिंदवाड़ा, पांढुर्ना, विदिशा, सीहोर सागर, डिंडौरी, सीधी, मंडला, बालाघाट, सिंगरौली, देवास जिलों में आकाशीय बिजली, आंधी और हल्की बारिश हुई। बैतूल, बुरहानपुर, अनूपपुर, नर्मदापुरम और सिवनी जिले में भी मौसम बदला रहा।
खंडवा में सर्वाधिक तापमान
आंधी बारिश और ओलावृष्टि के बीच तापमान में खासा गिरावट आई है। भोपाल में शनिवार को अधिकतम तापमान 37.8 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। जबकि, इंदौर में 36.8 डिग्री, ग्वालियर में 36.7 डिग्री, जबलपुर में 37.6 डिग्री और उज्जैन में 38 डिग्री पारा रहा। खंडवा में सर्वाधिक 41.5 डिग्री तापमान रिकॉर्ड हुआ। जबकि, खरगोन में 40.8 डिग्री, रतलाम-शिवपुरी में 39.2 डिग्री, नौगांव में 39.7 डिग्री, टीकमगढ़ में 39.5 डिग्री, धार में 39.1 डिग्री, गुना, मलाजखंड और नरसिंहपुर में टेम्प्रेचर 39 डिग्री रहा।
MP में अगले दिन कैसा रहेगा मौसम?
मध्य प्रदेश में अगले 3 दिन मौसम कैसा रहेगा? मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जारी किया है। इसके अनुसार, 14 अप्रैल को मऊगंज सीधी और सिंगरौली जिले में हल्की बारिश की संभावना है। 15 अप्रैल को ओले और बारिश का सिलसिला थमने की संभावना है। इससे इंदौर, भोपाल और जबलपुर सहित सभी जिलों में गर्मी बढ़ जाएगी। 16 अप्रैल को मंदसौर, नीमच रतलाम, गुना, श्योपुर और शिवपुरी सहित कुछ जिलों में हीटवेब का अलर्ट है।