Akshaya Tritiya 2024: मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमाभारती और नगरीय विकास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का शुक्रवार 10 मई को जन्मदिन है। अक्षय तृतीया और जन्मदिन के विशेष मौके को यादगार बनाने उमा भारती देवभूमि पहुंचकर गंगोत्री में स्नान कर बाबा केदारनाथ के दर्शन किए। जबकि, विजयवर्गीय ने जिम एक्सरसाइज का वीडियो शेयर कर युवाओं को फिटनेस का संदेश दिया।
उमा भारती ने X पर वीडियो पोस्ट कर बताया कि मैं गंगोत्री में हूं। आज अक्षय तृतीया है। मां गंगा का जन्मदिन है, आदि शंकर का जन्मोत्सव भी इसी दिन मनाया जाता है। तिथि अनुसार मेरा भी जन्मदिन आज है। इस प्रकार मैं एक साथ तीन जीचों का आनंद ले रही हूं।
1. मैं तो रात में ही गंगोत्री पहुंच गई थी। आज अक्षय तृतीया है। आज गंगा मां का जन्मदिन है, आज ही आदि शंकर का भी जन्मोत्सव है और तिथि के अनुसार आज ही मेरा जन्मदिन भी है।
2. मेरी मां ने 9 महीने मुझे अपनी कोख में रखा, मेरी रचना की और फिर मुझे इस धरती की सेवा के लिए समर्पित कर दिया।… pic.twitter.com/hAafPHIk5G
— Uma Bharti (मोदी का परिवार) (@umasribharti) May 10, 2024
1. कल रात को गंगोत्री पहुंच जाने से लेकर अभी तक खुशी के मारे यह भूल ही गई कि आज भगवान परशुराम जी की जयंती है और आदि शंकर जी की जयंती पंचमी को है ।
2. आज अक्षय तृतीया है, आज तो गंगा की धारा में सब समाहित है। हिमालय के इस क्षेत्र में गंगा की धारा का स्वर इतना आनंद मगन करता है कि… pic.twitter.com/gKrBwgiY6l
— Uma Bharti (मोदी का परिवार) (@umasribharti) May 10, 2024
मध्य प्रदेश के नगरीय विकास मंत्री कैलाश वियजवर्गीय ने शुक्रवार को अपने जन्मदिन पर फिटनेस संदेश दिया...शुभेच्छुओं से उपहार स्वरूप प्रतिदिन 40 मिनट एक्सरइसाज का संकल्प मांगा pic.twitter.com/dpNud2VwU2
— sonelal.kushwaha (@KushwahaK45286) May 10, 2024