MP Cabinet: मध्यप्रदेश में मोहन यादव की सरकार लाडली बहनों के लिए एक और बड़ी घोषणा की है। प्रदेश सरकार अब लाड़ली बहना योजना में महिलाओं को 450 रुपए में घरेलू सिलेंडर देने जा रही है। इसके साथ ही आंगनबाड़ी की कार्यकर्ताओं का मोहन सरकार बीमा कराने जा रही है।
पीएम जीवन ज्योति और सुरक्षा बीमा योजना का लाभ
प्रदेश में भाजपा सरकार आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना का लाभ देगी। इस योजना की हितग्राहियों को आकस्मिक निधन पर 2 लाख रुपए और स्थाई दिव्यांगता पर एक लाख की राशि का बीमा मिल सकेगा।
नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय द्वारा कैबिनेट बैठक में हुए महत्वपूर्ण निर्णयों की जानकारी#MPCabinetDecisions https://t.co/2AOxVvek8m
— Jansampark MP (@JansamparkMP) July 30, 2024
प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना का काम पूरा
मुख्यमंत्री यादव और उनके मंत्रियों ने इस कैबिनेट में यह निर्णय लिया है कि प्रदेश में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंर्तगत निर्मित होने वाली जिन सड़कों का काम अधूरा रहा गया है, अब उन्हें 56 करोड़ रुपए का प्रविधान बजट से पूरा किया जाएगा। इसके साथ ही प्रदेश के 22 जिलों में एलोपैथी चिकित्सालय में चिकित्सा के आयुष विंग की स्थापना की जाएगी।
15 अगस्त के कार्यक्रमों को लेकर चर्चा
मंगलवार को प्रदेश सरकार की कैबिनेट बैठक खत्म हो गई है। मंत्रालय में हुई बैठक में कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों को मंजूरी दी गई। आगामी 15 अगस्त के कार्यक्रमों को लेकर भी मुख्यमंत्री मोहन यादव ने अपनी सरकार के मंत्रियों के साथ चर्चा की। कैबिनेट बैठक में प्रदेश सरकार के सभी मंत्रीगण शामिल हुए।