Logo
Bandhavgarh Tiger Reserve: मध्य प्रदेश के उमरिया स्थित बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में हाथियों की मौत से हड़कंप है। 4 दिन में यहां 10 हाथियों की मौत हो चुकी है। भोपाल और दिल्ली की जांच टीमें मौत की वजह तलाश रही हैं।

Bandhavgarh Tiger Reserve: मध्य प्रदेश के उमरिया स्थित बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में हाथियों की मौत से दिल्ली तक हड़कंप मचा हुआ है। 4 दिन के अंदर यहां 10 हाथी अपनी जान गंवा चुके हैं। विभागीय अधिकारी जांच के लिए बांधवगढ़ पार्क पहुंचे, लेकिन मौतों की वजह स्पष्ट नहीं हो पाईं। 

बांधवगढ़ नेशनल पार्क में हाथियों के मौत की जांच के लिए वाइल्डलाइफ क्राइम कंट्रोल ब्यूरो (WCCB) दिल्ली ने SIT गठित की है। स्टेट टाइगर स्ट्राइक फोर्स ने भी घर और खेतों की तलाशी ली है। कुछ लोगों को हिरासत में लिया है। शुरुआती जांच में हाथियों की मौत वजह जहरखुरानी सामने आई है। जहर किसने और कैसे दिया? यह जानकारी जुटाई जा रही है।

Bandhavgarh Tiger Reserve Umaria
Bandhavgarh Tiger Reserve Umaria

खितौली-पतौर रेंज में 13 में से 10 हाथी मरे
नेशनल टाइगर कंजरवेटर अथॉरिटी (एनटीसीए) सेंट्रल जोन के AIG नंदकिशोर काले अन्य अफसरों के साथ बांधवगढ़ नेशनल पार्क में डेरा डाले हुए हैं। बताया कि खितौली और पतौर रेंज में 13 हाथियों के झुंड में से 10 की मौत हो गई है। अभी 5 किमी के दायरे में जांच की जा रही है। पार्क आने-जाने वालों का रिकॉर्ड भी खंगाला जा रहा है। 

अचानक बेहोश होकर गिरे हाथी
वन विभाग के मुताबिक, खितौली और पतौर रेंज में 13 हाथियों का झुंड रहता था। इनमें से 10 हाथियों की मौत हो गई। 100 से 200 मीटर के एरिया में वह अचानक बेहोश होकर गिर गए। पोस्टमार्टम के बाद बिसरा सैंपल जबलपुर स्थित स्कूल ऑफ वाइल्ड लाइफ फॉरेंसिक एवं हेल्थ भेजा है।

यह भी पढ़ें: मध्यप्रदेश: बांधवगढ़ में 8 हाथियों की मौत के बाद केंद्र सरकार अलर्ट, जहर कैसे और किसने दिया? जांच के लिए SIT गठित

जलस्रोतों और खेतों की जांच 
NTCA  की टीम ने आसपास के नदी तालाबों सहित अन्य जलस्रोतों के पानी की जांच कराई है। शिकारियों पर भी आशंका है। फिलहाल, पता लगाया जा रहा है कि हाथियों किस कीटनाशक के कारण हुई है। पार्क से लगे खेतों की भी जांच पड़ताल की जा रही है। फसल को बचाने के लिए किसी ने जहर तो नहीं रखा।  

5379487