CM Mohan Yadav Bengaluru Visit: मुख्यमंत्री मोहन यादव ने गुरुवार, 8 अगस्त को बेंगलुरु में निवेशकों और उद्योगपतियों से संवाद किया। उन्हें मध्य प्रदेश की निवेश प्रोत्सान नीति, औद्योगिक विकास की संभावनाओं और उपलब्ध संसाधनों से अवगत कराया। मप्र सरकार को इस दौरान 3 हजार करोड़ से अधिक का निवेश प्रस्ताव मिले हैं। जबकि, चार कंपनियों ने MOU साइन किए। संवाद में कर्नाटक की दिग्गज कंपनियों के प्रतिनिधि और औद्योगिक संगठन शामिल हुए।
द फ्यूचर रेडी स्टेट... मध्यप्रदेश
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) August 8, 2024
बेंगलुरु में आयोजित 'इंटरेक्टिव सेशन' में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मध्यप्रदेश में निवेश को लेकर उद्योगपतियों से किया संवाद@DrMohanYadav51@Industryminist1 @MPSeDC_DST@DPIITGoI @GoI_MeitY#MPIDC #InvestMP #InvestInMP… pic.twitter.com/LKAO83pdYb
इस दौरान मप्र इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन ने इंडिया इलेक्ट्रॉनिक्स सेमीकंडक्टर एसोसिएशन (आईईएसए), टाई ग्लोबल, इलेक्ट्रॉनिक इंडस्टरीज एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया (ईएलसीआईएनए)और एसोसिएशन ऑफजियो स्पेशियल इंडस्ट्रीज (एजीआई) के बीच एमओयू साइन किए हैं।
कर्नाटक की 11 बड़ी कंपनियों ने मध्य प्रदेश में 3 हजार करोड़ के निवेश की इच्छा जताई है। इन्वेस्ट-मध्यप्रदेश के इंटरैक्टिव सेशन में गुरुवार को लेप इंडिया, एजीआई ग्लास पैक, कोका-कोला, पूर्वाषा ग्रुप, मेटेक्नो, थियगाराजन मिल्स, प्रिंट प्वाइंट फॉर्म पैकेजिंग, फीदरलाइट इंडिया, एसआरवी नीट टेक प्राइवेट लिमिटेड, केनेस टेक्नोलॉजी और एसके मिल्स ने निवेश की इच्छा जताई है। यह कंपनियां इलेक्ट्रिकल, मैन्युफैक्चरिंग, फूड प्रोसेसिंग, मेटल सेक्टर, टेक्सटाइल, पैकेजिंग एवं आईटी इत्यादि सेक्टर में निवेश किया जाएगा। इन कंपनियों के आने से राजगढ़, ग्वालियर, उज्जैन, धार (पीथमपुर) और भोपाल के आस-पास के क्षेत्र में लोगों को रोजगार प्राप्त होगा।
CM मोहन यादव ने कहा-
- मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, दुनिया में भारत की पहचान उद्यमशीलता, बौद्धिकता, कल्पनाशीलता और व्यावसायिक निपुणता है। प्रधानमंत्री मोदी ने उपलब्ध संसाधनों और बौद्धिक क्षमता के बल पर विश्व की पहली 5 अर्थव्यवस्थाओं में स्थान दिलाया है। यह प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व और विजन का परिणाम है। उद्योगपतियों का भी विशेष योगदान है।
- मुख्यमंत्री ने कहा, मध्यप्रदेश सरकार ने युवा उद्यमियों को प्रोत्साहन स्वरूप उपयुक्त सहायता व मार्गदर्शन कराती है। यही कारण है कि सभी सेक्टर में समान रूप से प्रगति हुई है। सरकार व्यापार-व्यवसाय के लिए जरूरी व्यवस्थाएं करने को तत्पर है। उद्योगपतियों द्वारा मध्यप्रदेश में किया गया निवेश निश्चित ही अधिकाधिक रिटर्न देगा।
- मुख्यमंत्री मोह यादव ने कहा, मध्यप्रदेश सरप्लस एनर्जी स्टेट के रूप में जाना जाता है। 23% नवकरणीय ऊर्जा का उत्पादन होता है। पर्यटन में भी यहां पर्याप्त संभावनाएं हैं। धार्मिक, स्वास्थ्य, शिक्षा, एमएसएमई, खाद्य प्र-संस्करण, आईटी और ऊर्जा के क्षेत्र में पर्याप्त ग्रोथ है। कृषि में मध्यप्रदेश का सर्वाधिक ग्रोथ रेट रहा है। गेहूं उपार्जन के साथ मध्यप्रदेश दलहन उत्पादन में भी अग्रणी हैं। उद्यानिकी क्षेत्र में भी प्रदेश ने अच्छी प्रगति की है। प्रदेश में सभी क्षेत्रों में उद्योग स्थापित करने की पर्याप्त संभावनाएं हैं।
भौगोलिक और आर्थिक रूप से सशक्त है MP
इंफोबीन्स लिमिटेड के प्रबंध संचालक सिद्धार्थ सेठी ने बताया कि राज्य सरकार की सक्रियता और नीतियों के चलते मप्र उद्योगों का प्रमुख केंद्र बन गया है। देश के हृदय स्थल पर स्थित मध्यप्रदेश न केवल भौगोलिक रूप से बल्कि आर्थिक रूप से भी अहम है। बेहतर व्यावसायिक महौल बनाने सरकार निरंतर प्रयास कर रही है। क्लीयरेंस के लिए सिंगल विंडो सिस्टम और इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट किया गया है।
Interactive Session on 'Investment Opportunities in Madhya Pradesh' organised in Bengaluru in the gracious presence of Hon’ble Chief Minister of Dr. Mohan Yadav#InvestMP #GISMP2025 #InvestMPinBengaluru https://t.co/y3b6lMjRDV
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) August 8, 2024
सीएम ने उद्योगपतियों से राउंड टेबल डिस्कशन भी किया। इस दौरान मध्यप्रदेश में उद्योगों के लिए अवसर, संभावनाओं और नीतियों पर विस्तृत चर्चा की। उद्योगपतियों ने भी अनुभव साझा किए। सीएम ने उद्योगपतियों संग डिनर भी किया। कहा, उद्योगों की स्थापना और उद्यमियों को प्रोत्साहन से मध्यप्रदेश सभी क्षेत्रों में आगे बढ़ेगा।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की सत्व समूह के डायरेक्टर श्री महेश खेतान से निवेश के संबंध में वन-टू-वन चर्चा।@DrMohanYadav51@Industryminist1 @MPSeDC_DST@DPIITGoI @GoI_MeitY#InvestMP #InvestInMP #FutureReadyMadhyaPradesh #GISMP2025 #Bengaluru #InvestMPinBengaluru #MPIDC pic.twitter.com/hdpyxtGv33
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) August 8, 2024
राउंड टेबल सेशन में नैसकॉम के चेयरमैन और सीईओ कॉग्निजेंट राजेश नांबियार ने कहा, मध्यप्रदेश में उद्योगों के लिए पर्याप्त अवसर हैं। सुकून और शांति के टापू मध्यप्रदेश में उनकी कंपनी निश्चित ही उद्योग स्थापित करेंगी।