MP News: इंदौर शहर में अवैध रूप से संचालित हो रही सट्टेबाजी के दौरान पुलिस ने आरोपियों की धर पकड़ की है। इस मामले में कुछ पुलिसकर्मियों पर भी विभाग के उच्च अधिकारियों ने बड़ी कार्रवाई की है। डीसीपी के निर्देश पर आरोपियों के साथ ही स्थानीय थाने के पुलिसकर्मियों को भी रिमांड पर लिया जा रहा है।
संदिग्ध भूमिका
संचालित हो रहे सट्टेबाजी स्थल से पुलिस को यहां पर लाखों रुपये नकद बरामद हुए हैं। बड़े पैमाने पर शहर में चल रहे इस अवैध सट्टेबाजी के मामले में स्थानीय थाना प्रभारी पर भी गाज गिरी है। उन्हें तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया है। थाना प्रभारी के अलावा इस मामले में कुछ अन्य पुलिसकर्मियों की संदिग्ध भूमिका होने पर विभागीय स्तर पर जांच शुरू कर दी गई है।
उच्च अधिकारियों को सूचना
इंदौर के खजराना थाना इलाके में इस घटना को लेकर पुलिस के उच्च अधिकारियों को सूचना मिली थी। पुख्ता सूचना के आधार पर डीसीपी के निर्देश पर पुलिस की स्पेशल टीम बनाई गई। अब तक की मिल रही जानकारी में यह बात सामने आई है कि एक कथित नेता के ठिकाने पर पिछले कई दिनों से सट्टेबाजी का खेल चल रहा है। जिसकी भनक पुलिस को भी थी, इसके बावजूद भी किसी तरह का एक्शन नहीं लिया जा रहा था। यहां पर लोग सट्टा लगाते हुए रुपयों का लेन देन कर रहे थे।
अशर्फी कॉलोनी में ठिकाना
पुलिस जानकारी के अनुसार खजराना क्षेत्र के अशर्फी कॉलोनी में एक कथित नेता के ठिकाने पर सट्टेबाजी का खेल लंबे समय से चल रहा था। इस घटना को लेकर स्थानीय लोगों के द्वारा भी पुलिस में शिकायत की गई थी, जिस पर किसी भी तरह का एक्शन नहीं लिया गया।
आठ मोबाइल, सट्टा पर्ची के 9 बंडल
मामले की शिकायत उच्च अधिकारियों तक पहुंचने के बाद पुलिस की 6 टीमें बनाई गईं और आरोपियों की धर पकड़ की गई है। पुलिस ने छापेमारी के दौरान संबंधित ठिकाने से करीब 12 लाख रुपए नकद बरामद किए हैं। इसके साथ ही पुलिस को घटनास्थल से आठ मोबाइल फोन और सट्टे की पर्ची के 9 बंडल मिले हैं।