Logo
MP News: मध्य प्रदेश में राजस्व विभाग के आरसीएमएस पोर्टल (31 अगस्त रात 9 बजे तक) के मुताबिक जिले में बंटवारा, नामांतरण और अभिलेख दुरुस्ती के सभी लंबित प्रकरणों का 100 फीसदी निराकरण कर दिया गया है।

MP News: मध्य प्रदेश में राजस्व महाअभियान के डेढ़ माह पूरे होने के बाद 31 अगस्त को अभियान का आखिरी दिन रहा। अभियान की शुरुआत में भोपाल नामांतरण, सीमांकन, बंटवारा, खसरा लिंक और नक्शा अपडेशन में 54 वें पायदान पर था। जो अब 28वीं रैंक पर आ गया है।

रूटीन में काम करने की हिदायत
राजधानी भोपाल में कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने सभी अफसरों को अभियान की तरह रूटीन में काम करने की हिदायत दी है। भोपाल सहित प्रदेश भर में राजस्व के लंबित प्रकरणों के निराकरण के लिए राजस्व महाअभियान का दूसरा चरण 18 जुलाई से शुरू किया गया।

यह भी पढ़ें: एमपी में सबसे ज्यादा बढ़े टाइगर, सुप्रीम कोर्ट ने संरक्षण के लिए केंद्र के प्रयासों को सराहा

100 फीसदी निराकरण
राजस्व विभाग के आरसीएमएस पोर्टल (31 अगस्त रात 9 बजे तक) के मुताबिक जिले में बंटवारा, नामांतरण और अभिलेख दुरुस्ती के सभी लंबित प्रकरणों का 100 फीसदी निराकरण कर दिया गया है। वहीं ई-केवाईसी और नक्शा अद्यतन के क्रमशः 27.49 और 24.11 प्रतिशत प्रकरणों का ही निराकरण हो सका। इधर, लंबित प्रकरणों के निराकरण के लिए तहसील और नजूल कार्यालयों में देर रात तक काम होता रहा।

विवरण

प्रकरण कुल निराकरण शेष प्रतिशत
ई-केवाईसी
 
348908 95929 252979 24.11
नक्शा 209453 50501 158952 27.49
बंटवारा 433 433 0 100
नामांतरण 6098 6098 0 100

यह भी पढ़ें:  Bomb Threat: इंडिगो की जबलपुर-हैदराबाद फ्लाइट में बम की धमकी, नागपुर में हुई इमरजेंसी लैंडिंग; जांच में कुछ नहीं मिला

5379487