MP Youth Congress protest: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में युवा कांग्रेस का आंदोलन जारी है। शुक्रवार (30 अगस्त) दोपहर हजारों पदाधिकारी पीसीसी कार्यालय पहुंचे। जनसभा के बाद यहां से पदयात्रा करते हुए सीएम हाउस रवाना हुए, लेकिन पुलिस ने बैरिकेटिंग लगाकर रास्ते में रोक लिया। जिससे आक्रोशित कुछ प्रदर्शनकारी बैरिकेटिंग फांदकर जाने लगे। पुलिस ने उन्हें रोकने के लिए वाटर कैनन और आंसू गैस के गोलों का इस्तेमाल किया।
वीडियो देखें
भोपाल में यूथ कांग्रेस का जोरदार प्रदर्शन, प्रदेशभर से जुटे पदाधिकारी pic.twitter.com/GPYlXzgdlJ
— sonelal.kushwaha (@KushwahaK45286) August 30, 2024
दरअसल, यूथ कांग्रेस के पदाधिकारी परीक्षा में गड़बड़ी, पेपर लीक, नर्सिंग घोटाले समेत अन्य मुद्दों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। इस दौरान सीएम मोहन यादव को साढ़े चार लाख पोस्टकार्ड सौंपे जाएंगे।
वीडियो देखें
Live - युवा करेगा क्रांति
— Indian Youth Congress (@IYC) August 30, 2024
युवाओं, किसानों, महिलाओं एवं वंचितों के हकों के लिए, मध्यप्रदेश युवा कांग्रेस द्वारा मुख्यमंत्री आवास घेराव। https://t.co/vFMXAG2eRP
प्रदेश अध्यक्ष मितेंद्र दर्शन सिंह ने बताया कि यूथ कांग्रेस ने दो माह पहले 'क्या हुआ तेरा वादा' अभियान शुरू किया है। जिसमें साढे़ चार लाख युवाओं ने पोस्ट कार्ड लिखकर समस्याएं बताई हैं। शुक्रवार को इस अभियान के समापन पर यह पोस्ट कार्ड बक्से और बोरियों में भरकर मुख्यमंत्री को दिए जाएंगे।
पीसीसी चीफ जीतू पटवारी बोले-
- मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने मप्र की मोहन यादव सरकार को माफिया सरकार बताया। कहा, मप्र में मंत्री दलाली के काम में लिप्त हैं। भोपाल-इंदौर में 100 से अधिक दलाल हैं, जो लैंड यूज चेंज कराते हैं।
- सागर में दलित परिवार के 3 लोग मार दिए, कटनी में थाने में बंदकर पीटा गया। जीतू पटवारी ने अफसरों को चेताया कि बीजेपी की नौकरी छोड़ दें, कांग्रेस उनकें खिलाफ सड़क से कोर्ट तक लड़ाई लड़ेगी।
- जीतू पटवारी ने सीएम मोहन यादव को कहा, सीएम रहना है तो कर्ज लेना बंद करें, जातिगत जनगणना कराएं, दलितों पर अत्याचार बंद कराएं, सोयाबीन के दाम 6 हजार करें, ढाई लाख नौकरी दें, संविधान से नफरत बंद करें।
यह भी पढ़ें: सिलवानी में हैजा का प्रकोप: 5 की मौत, 80 से ज्यादा लोग बीमार
युवा कांग्रेस के सरकार से 5 सवाल
युवक कांग्रेस ने भाजपा को चुनावी वादा दिलाते हुए पूछा-युवाओं को ढाई लाख नौकरियां कब मिलेंगी? साथ ही 1.3 करोड़ बहनों को आवास कब मिलेंगे? सरकारी नौकरी की परीक्षा में आवेदश शुल्क कब माफ होगी? नर्सिंग घोटाले के आरोपियों की गिरफ्तारी कब होगी? किसानों को एमएसपी (MSP) की गारंटी कब मिलेगी?
यह भी पढ़ें: सेहत से खिलवाड़: MP के सरकारी अस्पतालों में मिलीं आमनक दवाएं, उपयोग पर लगाया प्रतिबंध
उमंग सिंघार और हेमंत कटारे ने कहा
- नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा, बांग्लादेश में तख्ता पलट हुआ है। अगले चुनाव में युवाओं को यहां भी तख्ता पलट करना होगा। मध्यप्रदेश में मोहन सरकार कांग्रेस कार्यकर्ताओं को लगातार प्रताड़ित कर रही है, लेकिन वह कान खोल कर सुन ले अब किसी कार्यकर्ता को प्रताड़ित किया तो पूरी पार्टी ईंट से ईंट बजाने का काम करेगी।
- उप नेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे ने नर्सिंग घोटाले पर मंत्री विश्वास सारंग को घेरा। कहा, उनका नाम अविश्वास सारंग होना चाहिए। सारंग के खिलाफ सारे सबूत हैं, इसके बावजूद उन्हें मंत्रिमंडल से बर्खास्त नहीं किया जा रहा है। मुख्यमंत्री डरें हुए हैं।