Logo
Bhopal Exam Reschedule: भोपाल में 24 और 25 फरवरी को ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के चलते बीयू ने परीक्षा की तिथि और CBSE ने केंद्र में बदलाव किया है। RJPV से भी मांग की गई है। NSUI ने हेल्पलाइन नंबर जारी कर एम्बुलेंस सेवा शुरू की है।

Bhopal Exam Reschedule: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में 24 और 25 फरवरी को ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के चलते परीक्षार्थियों को परेशानी हो सकती है। इसे देखते हुए NSUI ने एम्बुलेंस सेवा शुरू की है। हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है। साथ ही सीबीएसई ने 2 एक्जाम सेंटर्स में बदलाव किया है। बीयू ने परीक्षाएं स्थगित कर दी है। अब RJPV से इसके लिए भी मांग की जा रही है। 

पीएम नरेंद्र मोदी के दौरे के चलते रविवार को भोपाल में राजभवन, पुराना मछलीघर, प्रोफेसर कॉलोनी, केएन प्रधान तिराहा, पॉलिटेक्निक चौराहा, किलोल पार्क, भारत भवन और बोट क्लब क्षेत्र में यातायात प्रभावित है। भोपाल पुलिस ने लोगों से अपील की है वह सफर के दौरान वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करें। असुविधा होने पर हेल्पलाइन नंबर 0755-2677340, 2443850 पर संपर्क करें। 

मदद के लिए इस नंबर पर करें कॉल 
एनएसयूआई प्रदेश उपाध्यक्ष रवि परमार ने परीक्षार्थियों की मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर 9669083153 जारी किया है। कहा, जिस भी स्टूडेंट को एक्जाम सेंटर पहुंचने में परेशानी आए, इस नंबर पर संपर्क करें। एम्बुलेंस के जरिए उन्हें परीक्षा केंद्र तक सुरक्षित पहुंचाया जाएगा। NSUI ने इसके लिए परीक्षा केंद्रों के बाहर हेल्पलाइन के पोस्टर भी लगाए हैं। 

कुलपति और शिक्षा मंत्री को लिखा पत्र 
रवि परमार ने स्कूल शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह को पत्र लिखकर परीक्षा तिथि बदलने की मांग की है। कहा, सरकार ने समय रहते निर्णय ले लेती तो छात्रों को परेशान नहीं होना पड़ता। उन्होंने राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (आरजीपीवी) के कुलपति को भी ईमेल कर 24 और 25 फरवरी को होने वाली परीक्षाएं स्थगित करने की मांग की है। 

undefined
Bhopal traffic plan 24 Feb 2025

CBSE ने बदले 2 परीक्षा केंद्र 
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 24 और 25 फरवरी की परीक्षा के लिए 2 एक्जाम सेंटर्स बदल दिए। सीबीएसई ने बाल भवन स्कूल, श्यामला हिल्स की परीक्षाएं अब आनंद विहार स्कूल और डेमोंस्ट्रेशन मल्टीपर्पज स्कूल की परीक्षाएं कमला नेहरू स्कूल कमला नगर में कराने का निर्णय लिया है। साथ ही छात्रों को कहा, नए परीक्षा केंद्र में वह समय से पहुंचें।

24 की बजाय 1, 6 और 17 मार्च को एक्जाम 
बरकतउल्ला यूनिवर्सिटी (बीयू) ने 24 फरवरी को श्यामला हिल्स स्थित रीजनल इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन में होने वाली परीक्षा स्थगित कर दी है। बीएड-फर्स्ट सेमेस्टर, एमएड-फर्स्ट सेमेस्टर और एमएड-थर्ड सेमेस्टर की यह परीक्षाएं अब 1, 6 और 17 मार्च को होंगी।  

भोपाल में 23, 24, 25, का ट्रैफिक प्लान  

  • राजगढ़ और ब्यावरा से हलालपुर बस स्टैंड की ओर जाने वाली बसों को मुबारकपुर बायपास तिराहा, खजूरी बायपास तिराहा और बैरागढ़ रोड से होकर भेजा जाएगा। राजगढ़-ब्यावरा से नादरा बस स्टैंड जाने वाली बसें मुबारकपुर बायपास तिराहा, गांधी नगर तिराहा, करोंद, जेपी नगर तिराहा से होकर जाएंगी। 
  • मालवाहक, भारी और व्यावसायिक वाहन दोपहर 2:30 बजे से प्रतिबंधित रहेंगे
  • रोशनपुरा चौराहे से पॉलिटेक्निक चौराहा, कमला पार्क, रेतघाट, वीआईपी रोड, लालघाटी, गांधी नगर तिराहा, और पॉलिटेक्निक चौराहे से गांधी पार्क चौराहे तक वाहनों एंट्री प्रतिबंधित है।
  • भोपाल के गांधी नगर तिराहा, स्टेट हैंगर, लालघाटी, वीआईपी रोड, रेतघाट और पॉलिटेक्निक चौराहे से वाहन डायवर्ट कर दिए जाएंगे। 
  • परविर्तत वाहन भारत माता चौराहा, भदभदा चौराहा, साक्षी ढाबा तिराहा, नीलबड़ तिराहा, नाथू बरखेड़ा रोड, मुगलियाछाप, खजूरी रोड, खजूरी बायपास तिराहा और मुबारकपुर चौराहे से होकर जाएंगे।  

वैकल्पिक मार्ग
बैरागढ़, राजा भोज एयरपोर्ट, राजगढ़-ब्यावरा के लिए

  • भारत माता चौराहा, भदभदा चौराहा, साक्षी ढाबा तिराहा, नीलबड़ तिराहा, नाथू बरखेड़ा रोड, मुगालिया छाप, खजूरी सड़क, खजूरी बायपास तिराहा, मुबारक पुर चौराहा

सीहोर-इंदौर के लिए

  • भारत माता चौराहा, भदभदा चौराहा, साक्षी ढाबा तिराहा, नीलबड़, रातीबड़, झागरिया
  • भोपाल से सीहोर-इंदौर, राजगढ़-ब्यावरा और राजा भोज एयरपोर्ट के लिए
  • प्रभात चौराहा, जेके रोड, रत्नागिरी, अयोध्या बायपास, भानपुर, करौंद चौराहा, नई जेल, गांधी नगर तिराहा
5379487