MP Lok Sabha Chunav Third Phase Voting: मध्यप्रदेश में सात मई को लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण की वोटिंग के दौरान बड़ी गड़बड़ी हुई। भोपाल में भाजपा जिला पंचायत सदस्य विनय मेहर ने नाबालिग बेटे से अपना वोट डलवाया। बच्चे से वोट डलवाने का VIDEO सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ। वीडियो की जांच पड़ताल के बाद भोपाल जिला पंचायत सदस्य विनय मेहर पर FIR दर्ज कर की गई। बूथ के पीठासीन अधिकारी संदीप सैनी, उनके सहायक सीआर बाथम, मनोज कुमार मौर्य और मदन गोपाल पटेल को सस्पेंड कर दिया है। बूथ पर तैनात प्रधान आरक्षक संतोष को लाइन अटैच किया है।
भाजपा ने चुनाव आयोग को बच्चों का खिलवाड़ बना दिया है। भोपाल में भाजपा के जिला पंचायत सदस्य विनय मेहर ने नाबालिग बेटे से डलवाया वोट। वोट डालते वक्त का विनय मेहर ने वीडियो भी बनाया। वीडियो फेसबुक पर विनय मेहर ने किया पोस्ट।
— Piyush Babele||पीयूष बबेले (@BabelePiyush) May 9, 2024
कोई कार्रवाई होगी? pic.twitter.com/M7kSZUJtCW
कांग्रेस नेता पीयूष बबेले की पोस्ट
कांग्रेस नेता पीयूष बबेले ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर वीडियो पोस्ट कर लिखा है कि भाजपा ने चुनाव आयोग को बच्चों का खिलवाड़ बना दिया है। भोपाल में भाजपा के जिला पंचायत सदस्य विनय मेहर ने नाबालिग बेटे से डलवाया वोट। वोट डालते वक्त का विनय मेहर ने वीडियो भी बनाया। वीडियो फेसबुक पर विनय मेहर ने किया पोस्ट। कोई कार्रवाई होगी?
भाजपा ने चुनाव आयोग को बच्चों का खिलवाड़ बना दिया है। भोपाल में भाजपा के जिला पंचायत सदस्य विनय मेहर ने नाबालिग बेटे से डलवाया वोट। वोट डालते वक्त का विनय मेहर ने वीडियो भी बनाया। वीडियो फेसबुक पर विनय मेहर ने किया पोस्ट।
— Piyush Babele||पीयूष बबेले (@BabelePiyush) May 9, 2024
कोई कार्रवाई होगी? pic.twitter.com/M7kSZUJtCW
कलेक्टर ने की बड़ी कार्रवाई
बता दें कि भोपाल संसदीय सीट पर तीसरे चरण की वोटिंग के दिन 7 मई को बैरसिया तहसील के मतदान केंद्र क्रमांक 71 खितवास पर मेहर ने नाबालिग बेटे से वोट डलवाया था। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था। वायरल होने के बाद इसे डिलीट भी कर दिया। कांग्रेस ने एक्स पर Tweet कर मुद्दे को उठाया। मामला सामने आने के बाद भोपाल कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने बैरसिया एसडीएम आशुतोष गोस्वामी को जांच सौंपी थी। तीन घंटे में ही जांच पूरी कर मेहर पर बैरसिया थाने में FIR दर्ज करा दी गई।
बैरसिया विधानसभा में लोक सभा निर्वाचन से सम्बंधित घटनाक्रम पर संज्ञान लेकर कलेक्टर श्री कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने बैरसिया म.के. क्र. 71 खितवास पीठासीन अधिकारी श्री संदीप सैनी भेल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है ,और संबन्धित व्यक्ति विनय मेहर पर एफआईआर दर्ज करवाई गई है। https://t.co/iq02TmsHfO
— Collector Bhopal (@CollectorBhopal) May 9, 2024