Bhopal Transport commissioner: मध्यप्रदेश में पूर्व ट्रांसपोर्ट कान्सटेबल सौरभ शर्मा के ठिकानों पर छापेमारी के बीच बड़ी कार्रवाई हुई है। गुरुवार (2 जनवरी) शाम परिवहन आयुक्त डीपी गुप्ता को हटाया गया है। उनकी जगह अब एडीजी विवेक शर्मा परिवहन विभाग की कमान संभालेंगे।
मप्र गृह विभाग ने गुरुवार शाम जो तबादला आदेश जारी किया है, उसमें योजना शाखा एडीजी विवेक शर्मा परिवहन आयुक्त बनाए गए हैं। जबकि, एडीजी योगेश चौधरी को योजना शाखा का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
अवैध वूसली पर बंद कराए गए चेक पोस्ट
दरअसल, मध्य प्रदेश परिवहन विभाग में व्यापक स्तर पर भ्रष्टाचार की शिकायतें मिल रही हैं। चेक पोस्ट में अवैध वूसली के मामले भी सामने आए हैं। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने इस पर गंभीरता दिखाते हुए एमपी के सभी चेक पोस्ट बंद करा दिए।
सौरभ शर्मा मामले से जुड़ रहे तार
ट्रांसपोर्ट विभाग के पूर्व कांन्सटेबल सौरभ शर्मा मामले में भी परिवहन आयुक्त डीपी गुप्ता निशाने पर थे। सौरभ शर्मा के घर और कार्यालय में छापे के दौरान करोड़ों की बेमानी सम्पत्ति मिली है।
यह भी पढ़ें: ED, IT और लोकायुक्त को छापेमारी में मिले 18 लोगों के लिंक, सभी मोबाइल बंद कर अंडरग्राउंड
52 लाख का सोना और डायरी से उठे सवाल
इनकम विभाग की टीम ने पिछले दिनों भोपाल में जिस लावारिश कार से 52 लाख का सोना और करीब 10 करोड़ कैश बरामद किया था। वह भी सौरभ के सहयोगी की बताई जा रही है। जांच में मिली डायरी में भी हर माह 100 करोड़ के लेनदेन की बातें सामने आई हैं। मामले में ट्रांसपोर्ट विभाग के बड़े अफसरों की भूमिका पर सवाल उठे थे।
यह भी पढ़ें: ED, IT और लोकायुक्त के 'रडार' पर दोस्त-रिश्तेदार सहित 50 करीबी, कॉल डिटेल्स से खुलेगा बड़ा राज
इस्तीफे के बाद भी एक्टिव था सौरभ
आयकर विभाग की जांच में पता चला है कि सौरभ शर्मा इस्तीफे के बाद भी विभाग में एक्टिव था। उसके पास हर माह करोड़ों रुपए पहुंच रहे थे। यह रकम आपस में बांटी जा रही थी। आयकर अधिकारी पूरे मामले की जांच कर रहे हैं, लेकिन इससे विभाग की काफी किरकिरी हुई है।
11 माह पहले पदस्थ किए गए थे डीपी गुप्ता
सीनियर IPS डीपी गुप्ता 4 फरवरी 2024 को परिवहन आयुक्त बनाए गए थे। उनकी नियुक्ति के बाद गृह विभाग ने IPS उमेश जोगा की पदस्थापना भी परिवहन विभाग में किया था। परिवहन विभाग में एक साथ दो सीनियर आईपीएस की पदस्थपना पहली बार की गई थी।