Bhopal News: मध्यप्रदेश में भाजपा ने जयस में सेंध लगा दी। शुक्रवार को आदिवासी संगठन जयस (जय आदिवासी युवा शक्ति) के नेता महेंद्र कन्नौज सहित एक दर्जन से अधिक समर्थकों ने भाजपा का दामन थाम लिया। महेंद्र कन्नौज को सीएम डॉ. मोहन यादव और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने प्रदेश ने सदस्यता दिलाई।
सीएम बोले- सही दिशा में कदम बढ़ाया
इस दौरान सीएम डॉ. मोहन यादव ने कहा- महेंद्र कन्नौज जयस के संस्थापक रहे हैं। तमाम संगठनों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने कहा- आपने ठीक समय पर सही निर्णय लेकर सही दिशा में कदम बढ़ाया है। लोक हित में निर्णय लेकर हमारे परिवार का हिस्सा बन रहे हैं। आपके विचारों की अभिव्यक्ति के साथ हर व्यवस्था और सरकार में सहयोगी बनाएंगे।
वीडी शर्मा बोले- मैं स्वागत करता हूं
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा- जनजातीय क्षेत्र के आधार स्तंभ जिन्होंने आदिवासी क्षेत्र में जयस जैसे संगठन को खड़ा किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री मोहन यादव के नेतृत्व में भाजपा की सदस्यता ले रहे हैं। ये बड़ी खुशी की बात है। मैं सबका स्वागत करता हूं। मध्यप्रदेश की सरकार ने विकास को गति दी, विकसित मध्य प्रदेश बनाया है।
महेंद्र कन्नौज बोले- मुझे बेहद खुशी है
बीजेपी की सदस्यता ग्रहण करने के बाद महेंद्र कन्नौज ने कहा, मुझे खुशी है मै उस परिवार में शामिल हो गया हूं, जिस पर सारी दुनियां भरोसा करती है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आदिवासी जननायकों का सम्मान किया है। संस्कृत को सहेजने का काम किया है। अब हम सीएम मोहन यादव के नेतृत्व में समाज के उत्थान के लिए काम करेंगे।