Logo
Bhopal Silai centre fire: मध्य प्रदेश के भोपाल में शनिवार (25 जनवरी) को भीषण आग लग गई। सिलाई सेंटर में भड़की आग ने 3 मंजिला बिल्डिंग को चपेट में ले लिया। 50 लोग लपटों के बीच फंस गए। फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया। सभी को सुरक्षित निकाला।

Bhopal Silai centre fire: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में शनिवार (25 जनवरी) को भीषण आग लग गई। शॉट सर्किट से सिलाई सेंटर में भड़की आग से अफरा-तफरी मच गई। मजदूर शोर मचाते हुए सिलाई सेंटर से बाहर भागे। आग ने देखते ही देखते 3 मंजिला बिल्डिंग को चपेट में ले लिया। 15 फीट ऊंची पलटों के बीच बिल्डिंग में रहने वाले 50 लोग घिर गए। सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की 30 गाड़ियां पहुंची। 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। सभी 50 लोगों को रेस्क्यू कर सुरक्षित निकाला।  

शॉट सर्किट से भड़की आग 
जानकारी के मुताबिक, खानूगांव में युनूस कुरैशी की तीन मंजिला बिल्डिंग है। बिल्डिंग के थर्ड और ग्राउंड फ्लोर के एक हिस्से में आठ परिवार रहते हैं। फर्स्ट फ्लोर पर सिलाई सेंटर है। यहां सिलाई मशीनें और कपड़े की गठानें रखी थी। शॉट सर्किट से सुबह 8 बजे सिलाई सेंटर में आग भड़की गई। आग बढ़ती गई। कुछ ही देर में पूरी बिल्डिंग को चपेट में ले लिया। लपटें उठती देखकर अफरा-तफरी मच गई। बिल्डिंग में धुआं भर गया। 

इसे भी पढ़ें: महाकुंभ में फिर भड़की आग: सेक्टर-2 में अचानक जलने लगी गाड़ियां, धुआं-धुआं देखकर मची अफरा-तफरी

30 फायर ब्रिगेड ने तीन घंटे में बुझाई आग 
सिलाई सेंटर से मजदूर शोर मचाते हुए बाहर निकले। फौरन फायर ब्रिगेड को सूचना दी। एक के बाद एक कर 30 फायर ब्रिगेड गाड़ियां पहुंची। दमकल कर्मियों ने लोगों को बिल्डिंग से बाहर निकालना शुरू किया। महिलाएं छोटे बच्चों को गोद में उठाकर बाहर भागीं। घरों से गैस सिलेंडर भी बाहर किए। कुछ ही देर में पूरी बिल्डिंग खाली करा दी गई। दमकल कर्मियों ने सभी 50 लोगों को रेस्क्यू कर सुरक्षित बाहर निकाला। पानी के टैंकरों की मदद तीन घंटे में आग पर काबू पाया। 

सिलाई सेंटर जलकर खाक 
लोगों ने बताया कि आग की लपटें 10 से 15 फीट तक ऊपर उठ रहीं थी। आग ने बिल्डिंग के सभी फ्लैट को चपेट में ले लिया। कुछ लोगों के घरों का घरेलू सामान जलकर खाक हो गया। आग में सिलाई सेंटर पूरी तरह से जल गया। लाखों की मशीनें आग में खाक हो गई। जिस समय आग लगी उस समय सिलाई सेंटर में 10 मजदूर काम कर रहे थे। शुक्र है किसी तरह की जनहानि नहीं हुई। 

jindal steel jindal logo
5379487
News Hub