Logo
Bhopal: लाल परेड मैदान में ‘लघु वनोपज से महिला सशक्तिकरण’ थीम पर चल रहे 10वां अंतर्राष्ट्रीय वन मेले के तीसरे दिन गुरुवार को 2 दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।

आशीष नामदेव, भोपाल: लाल परेड मैदान में ‘लघु वनोपज से महिला सशक्तिकरण’ थीम पर चल रहे 10वां अंतर्राष्ट्रीय वन मेले के तीसरे दिन गुरुवार को 2 दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें श्रीलंका, नेपाल एवं ऑस्ट्रेलिया के प्रतिनिधि गणों ने भाग लिया। डॉ. अनील कुमार ने बताया कि वनोपज जो लोग निकालते है, उनसे बीच में कम कीमत में वनोपज को खरीदकर बिचौली ज्यादा में बेच देता है। जिसका फायदा वन में काम करने वालों को नहीं मिलता है। इसलिए हमने महिलाओं को भी वन से प्राप्त होने वाले वनोपज के प्रोडक्ट से जोड़ा है, ताकि वो भी इस काम से जुड़े और 10 सालों के अंदर 25 प्रतिशत से अधिक महिलाएं बड़ी के वन के कामों में, जिसका फायदा सीधे तौर पर महिलाओं को हो रहा है। 

आज महिलाएं हर तरह की जड़ी-बूटी, घर के सामान, खाने के समान भी बनाकर बेच रही हैं। जिससे उन्हें सीधा फायदा पहुंच रहा है। इस कार्यशाला में 17 प्रतिनिधि ने अपने विचार प्रकट किए और 150 से अधिक लोग कार्यशाला में शामिल हुए है। इस मेले में करीब 300 स्टॉल्स लगाए गए हैं, जिसमें जड़ी-बूटियों की दवा के अलावा, आचार, बांस के प्रोडक्ट, पूजा-पाठ के सामान आदि के साथ निशुल्क ओपीडी भी लगाई गई है।

ये भी पढ़ें: 25 जनवरी से शुरू होगी महाकुंभ स्पेशल ट्रेन, 21 दिसंबर से यात्री करा सकेंगे रिजर्वेशन, इन स्टेशनों पर रहेगा हाल्ट

श्रीलंका के वनों में महिलाएं करती है सबसे अधिक काम
श्रीलंका से आई अनीता मुना सिंह बताती है कि श्रीलंका के वनों में हर तरह की जड़ी-बूटी मौजूद है। श्रीलंका की कई महिलाओं ने वन से प्राप्त जड़ी-बूटियों ने मेडिसन बनाए है, गौरतलब है कि श्रीलंका में महिलाओं की जनसंख्या अधिक है, इसलिए भी महिलाएं वहां के वनों में काफी अच्छा काम कर रही है।

एहसान ने लगाया कॉमेडी का तड़का
दिन भर की कड़ी धूप के बाद जब शाम आई तो लोगों ने हल्की सर्दी का मजा खूब ठहाके साथ लिया। जहां पर मंच से हास्यकार एहसान कुरैशी ने लोगों को हर पल हंसने के लिए मजबूर कर दिया, कभी भोपालियों पर चुटकुले सुनाए तो कभी राजनीति पर व्यंग्य करते हुए चुटकुले सुनाकर लोगों को खूब हंसाया। उन्होंने खटमल मच्छर और नेता एक साथ जीवन जीते है, बस इंसान का ही खून पीते है... 100-150 रुपए आपका क्या जाएगा ले जाएं ये जूता ले जाएं विधानसभा में चलाने के भी काम आएगा... सुना है बच्चों में भगवान होता है, लेकिन उनकी हरकतों में शैतान होता है... सुनाकर कॉमेडी का तड़का लगाया।

5379487