Bhopal National Automobile Olympiad: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में शुक्रवार (27 दिसंबर) को दिवसीय नेशनल ऑटोमोबाइल ओलंपियाड (एनएओ) के फाइनल राउंड का भव्य आगाज हुआ। ऑटोमोटिव स्किल्स डेवलपमेंट काउंसिल (एएसडीसी) और सीबीएसई के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस ओलंपियाड में रोबोटिक्स, एआर-वीआर के जरिए वेल्डिंग सिम्यूलेशन और ऑटोमोबाइल संबंधी विषयों पर प्रेजेंटेशन कॉम्पिटिशन हुआ। छठी से 12वीं तक के 74 छात्रों ने अपने टैलेंट का प्रदर्शन किया।
भोपाल के स्कोप ग्लोबल स्किल्स यूनिवर्सिटी में स्कूल लेवल, जिला और राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के विजेता प्रतभागियों ने हिस्सा लिया। यहां से चयनित प्रतिभागी अब राष्ट्रीय स्तर पर अपने टैलेंट का प्रदर्शन करेंगे।
रोबोटिक्स ट्रेनिंग से कॉम्पीटिशन की शुरुआत
रोबोटिक्स कॉम्पिटिशन की शुरुआत रोबोटिक ट्रेनिंग से हुई। इसमें रोबोट असेम्बलिंग के बारे में छात्रों को विस्तार से बताया गया। इसके बाद रोबोट असेम्बलिंग का टास्क दिया गया जिसमें छात्रों ने टाइम और एफिशिएंसी का प्रदर्शन किया।
वेल्डिंग सिम्यूलेशन कैटेगरी में सबसे पहले छात्रों को वेल्डिंग के क्षेत्र में एडवांसमेंट से अवगत कराया गया। इसके बाद विभिन्न पैरामीटर की जानकारी देते हुए एआर-वीआर टेक्नोलॉजी पर आधारित वेल्डिंग सिम्यूलेशन को डेमोंस्ट्रेट किया गया। अंत में ट्रेनिंग के आधार पर टास्क प्रदान कर छात्रों को विभिन्न पैरामीटर की परफॉर्मेंस पर इवेलुएट किया गया।
यह भी पढ़ें: भोपाल के इन जगहों से करें नए साल का आगाज, बन जाएंगे बिगड़े काम, देखें टॉप 5 प्लेसेस
ऑटोमोबाइल ओलंपियाड अनूठा आयोजन
- उद्घाटन समारोह के दौरान एएसडीसी के सीईओ अरिंदम लहिरी ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए इस तरह की पहल ऑटोमोटिव पेशेवरों की अगली पीढ़ी को तैयार करेगी और इसके लिए एएसडीसी प्रतिबद्ध है।
- स्कोप ग्लोबल स्किल्स यूनिवर्सिटी के चांसलर डॉ. सिद्धार्थ चतुर्वेदी ने कहा कि नेशनल ऑटोमोबाइल ओलंपियाड एक अनूठा आयोजन है जो रचनात्मक तरीके से छात्रों के कौशल विकास को बढ़ावा देता है और उन्हें अपने करियर के लिए नए विकल्पों के प्रति भी जागरूक करता है।
- स्कोप ग्लोबल स्किल्स यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर, डॉ. अजय भूषण ने भी ओलंपियाड के महत्व पर अपने विचार साझा किए और कहा कि राष्ट्रीय ऑटोमोबाइल ओलंपियाड केवल एक प्रतियोगिता नहीं है, बल्कि प्रतिभागियों के लिए सीखने का एक अनुभव है।