Logo
Bhopal News: माया विश्वकर्मा ने बच्चों को अपने जीवन की यात्रा बताते हुए कहा कि किस तरह वो विदेश से अपनी नौकरी छोड़ कर आज पूर्णतः समाज सेवा में लीन है।

भोपाल। सरोजिनी नायडू शासकीय महाविद्यालय में शनिवार को समाजशास्त्र विभाग द्वारा मेंस्ट्रुअल हाइजीन पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में पैड वूमेन माया विश्वकर्मा मुख्य अतिथि एवं  पैड मैन सत्यम मिश्र  विशिष्ट अतिथि के तौर पर सम्मिलित हुए।

विदेश से अपनी नौकरी छोड़ पूर्णतः समाज सेवा में लीन
इस दौरान माया विश्वकर्मा ने बच्चों को अपने जीवन की यात्रा बताते हुए कहा कि वो विदेश से अपनी नौकरी छोड़ कर आज पूर्णतः समाज सेवा में लीन है। उन्होंने कहा कि जब वो अमेरिका में रिसर्च कर रही थी उस दौरान उन्होंने पीरियड पर एक बहुत बड़ा गैप देखा। उसके बाद उन्होंने इस विषय पर काम करना शुरू किया। समाजसेविका माया विश्वकर्मा  आज गांव- गांव घूमकर पीरियड जैसे विषय पर जागरूक कर रहां हैं। 

 

5379487