भोपाल (कपिल देव श्रीवास्तव): पीरियड्स के समय महिलाओं को ट्रेन में सफर करने में असुवधाओं का सामना करना पड़ता है। खासतौर पर तब जब ट्रेन में अचानक उन्हें पीरियड्स आने का संकेत मिले। इसी बात को ध्यान में रखते हुए। भोपाल स्टेशन पर एक बार सैनिटरी पैड मशीन शुरू की गई है।
पश्चिम मध्य रेल (WCR) जोन महाप्रबंधक शोभना बंदोपाध्याय के मार्गदर्शन में भोपाल मंडल की महिला कल्याण संगठन द्वारा महिलाओं की सुरक्षा, स्वास्थ्य और स्वच्छता को ध्यान में रखते हुए। मंगलवार भोपाल रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक स्थित महिला प्रतीक्षालय और प्लेटफार्म नंबर 6 स्थित सामान्य यात्री प्रतीक्षालय में 25 पैड की क्षमता वाली सेनेटरी पैड वेंडिंग मशीन का उद्घाटन किया गया। महिलाएं 5 रुपए का सिक्का डालकर आसानी से सेनेटरी पैड प्राप्त कर सकती हैं।
उल्लेखनीय है कि भोपाल स्टेशन देश का पहला स्टेशन था, जहां सबसे पहले साल 2018 में सेनेटरी नैपकिन मशीन भोपाल स्टेशन पर लगाई गई थी। इस सुविधा के शुरू होने पर उस समय बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार भी भोपाल रेलवे स्टेशन की तारीफ की थी। उन्होंने ट्विटर पर लिखा था- 2018 में यह अच्छी खबर है। पूरे देश में इसकी अधिक से अधिक आवश्यकता है। हालांकि कोरोना काल के चलते साल 2020 में यह सुविधा बंद हो गई थी।
सेत संस्था करेगी मशीन में रिफिलिंग
इस मौके पर महिला कल्याण संगठन की अध्यक्ष गुंजन त्रिपाठी ने कहा कि इस पहल को महिला यात्रियों के आत्म सम्मान, सुविधा और सुरक्षा के लिए एक महत्वपूर्ण कदम बताया। सेत की सह-संस्थापक मीता वाधवा ने इस पहल के लिए महिला कल्याण संगठन का आभार व्यक्त किया। उन्होंने आश्वासन दिया कि वेंडिंग मशीन का रखरखाव और इसमें सेनेटरी पैड की उपलब्धता सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी सेतु द्वारा निभाई जाएगी। इस अवसर पर एडीआरएम रश्मि दिवाकर व महिला कल्याण संगठन की अन्य महिला सदस्य मौजूद थी।
ट्रेन के कोच में लगाने भी योजना है
रेलवे सूत्रों के अनुसार, भोपाल रेल मंडल की ओर से जल्द ही मंडल की ट्रेनों के कोच के अंदर एक कॉम्पैक्ट मशीन इंस्टॉल करने की योजना है, जिसकी मदद से ट्रेन के कोच के अंदर ही सैनिटरी पैड की सुविधा महिलाओं को मिल सकेगी।